Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूरी लिस्ट: 1 नवंबर से बदल जाएगा 500 ट्रेनों का टाइम टेबल, इन रूटों पर चलेंगी नई ट्रेनें

पूरी लिस्ट: 1 नवंबर से बदल जाएगा 500 ट्रेनों का टाइम टेबल, इन रूटों पर चलेंगी नई ट्रेनें

रेल में सफर करने वाले यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. जो कि 1 नवंबर 2017 से प्रभावी होगा

Advertisement
  • October 31, 2017 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नइ दिल्ली: रेल में सफर करने वाले यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. यह नया टाइम टेबल 1 नवंबर 2017 से प्रभावी होगा. ट्रेनों के टाइम टेबल के साथ-साथ रेलवे ने छह नई ट्रेन शुरू करने जा रहा है. जिसमें तेजस, हमसफर और अंत्योदय एक्सप्रेस शामिल हैं. जिन ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है वैसे उनकी लिस्ट काफी लंबी है लेकिन इसमें कुछ खास ट्रेनें हैं जैसे कि (11058) अमृतसर-छत्रपति शिवाजी ट्रर्मिनल एक्सप्रेस, (12276) नई दिल्ली-इलाहाबाद दुरंतो, (15013) जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस, (14723) कानपुर सेंट्रल-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस, (22868) हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस, (14673) जयानगर-अमृतसर एक्सप्रेस के साथ अन्य ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे ने इसके साथ-साथ कुछ ट्रेनों की रफ्तार और फ्रिक्वेंसी में बढ़ोतरी की है.
 
मंगलवार को रेल मंत्रालय ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. भारतीय रेल के नए समय-सारिणी के मुताबिक सप्ताह में एक हमसफर एक्सप्रेस होगी जो कि सियालदाह से जम्मूतवी तक चलेगी. वहीं हमसफर एक्सप्रेस हफ्ते में एक बार इलाहाबाद से आनंद विहार तक चलेगी. जबकि तेजस ट्रेन हफ्ते में छह दिन नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलेगी. वहीं एक सप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस बिलासपुर-फिरोजपुर और दरभंगा-जालंधन के बीच चलेगी. भारतीय रेलवे ने नए टाइम टेबल में दो जोड़ी ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है जबकि 65 ऐसी ट्रेनें हैं जिनकी स्पीड बढ़ा दी गई है. 
 
 
ये हैं वो छह नई ट्रेनें-
हमसफर एक्सप्रेस: हमसफर एक्सप्रेस पूरी तरह से थ्री टियर एसी स्लीपर ट्रेन हैं. सप्ताह में इसकी एक ट्रेन सियालदाह से जम्मूतवी के बीच चलेगी. जबकि तीन सप्ताह में एक बार यही ट्रेन आनंद विहार से इलाहाबाद के लिए चलेगी. 
 
तेजस एक्स्प्रेस: यह देश की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. इसमें जनरल और स्लीपर क्लास नहीं है, इसकी सभी बोगियां वातानुकूलित हैं. रेलवे इस ट्रेन को हफ्ते में छह दिन नई दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच चलाएगी. जबकि इसकी दूसरी ट्रेन आनंद विहार से लखनऊ के बीच चलेगी.
 
अंत्योदय एक्सप्रेस: रेलवे यात्रियों की सुविधा और भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन को चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन का सभी बोगियां अनारक्षित और जनरल श्रेणी की हैं. ये हफ्ते में एक बार दरभंगा से जालंधर के बीच चलेगी. जबकि इसकी दूसरी ट्रेन बिलासपुर से फिरोजपुर के बीच चलेगी. 
 

Tags

Advertisement