Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उमा भारती ने की हार्दिक पटेल की तारीफ, PM मोदी के खिलाफ न बोलने की दी सलाह

उमा भारती ने की हार्दिक पटेल की तारीफ, PM मोदी के खिलाफ न बोलने की दी सलाह

मोदी सरकार में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की तारीफ की है, उमा ने उन्हें अच्छा लड़ाका लड़का बताते हुए राजनीतिक भविष्य की सलाह भी दी. उन्होंने बीजेपी के धूर-विरोधी हार्दिक को बिना किसी पार्टी से जुड़े राज्य में काम करने की कहा.

Advertisement
  • October 31, 2017 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की तारीफ की है, उमा ने उन्हें अच्छा लड़ाका लड़का बताते हुए राजनीतिक भविष्य की सलाह भी दी. उन्होंने बीजेपी के धूर-विरोधी हार्दिक को बिना किसी पार्टी से जुड़े राज्य में काम करने की कहा. उमा भारती ने कहा कि हार्दिक को यह समझना चाहिए की पीएम मोदी गुजरात के गौरव हैं, जबकि दूसरे राज्य के होने के बाद भी यूपी के लोगों ने मोदी को साथ दिया और शानदारी जीत मिली तो गुजरात में प्रचंड बहुमत से जीतेंगे.
 
उमा भारती ने कहा कि हार्दिक पटेल एक बहुत अच्छा लड़ाका लड़का है, उसकी काफी छोटी उम्र है और जुझारू प्रवत्ति का भी है. लेकिन उसे याद रखना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी देश का गौरव हैं. उन्होंने आगे कहा कि पाटिदारों के आरक्षण के लिए  हार्दिक को अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए लेकिन अभी राजनीति से उन्हें बचना चाहिए. अगर वह अपने आंदोलन को गैर-राजनीतिक रखेंगे वह और मजबूत बनेंगे. राजनीतिक नजरिए से देखा जाए तो मोदी से मुकाबला करना हार्दिक के लिए काफी मुश्किल रहेगी. 
 

उमा भारती ने आगे कहा कि मैं हार्दिक पटेल को काफी दिनों से मॉनीटर कर रही हूं साथ ही कन्हैया कुमार को भी. अगर उन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणियां नहीं की होतीं, तो दोनों अच्छे लड़ाके होते. मोदी के खिलाफ बोलने पर टीआरपी तो मिलती है, मगर जनाधार नहीं. बता दें कि हार्दिक पटेल अब गुजरात विधानसभा के चुनावों में काफी ऐक्टिव हैं. बीजेपी विरोधी माने जाने वाले हार्दिक ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का गुजरात में स्वागत भी किया था और दोनों की चुनावी संबंधिक काफी मुलाकातें भी हो गईं हैं.
 

Tags

Advertisement