नई दिल्ली. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्रोनिम्स यानी बड़े नाम के पहले लेटर से एक नया शब्द बनाने के एक्सपर्ट हैं. अंग्रेजी के दो-चार कैरेक्टर वाले शब्द के हर कैरेक्टर से वो ऐसी-ऐसी चीजें निकालकर सामने रख देते हैं कि सुनने वाले दंग रह जाते हैं. इस कहानी में हम आपको प्रधानमंत्री मोदी के इजाद किए बहुत सारे एक्रोनिम्स बताएंगे लेकिन उससे पहले ये बताएंगे कि भारत सरकार के कर्मचारियों की एक साइट का नाम ही सुप्रीमो कर दिया गया है. अंग्रेजी में SUPREMO एक्रोनिम का पूरा नाम है- Single User Platform Related To Employees Online.
केंद्र सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और प्रशिक्षण मंत्रालय की इस साइट पर आईएएस, आईपीएस जैसे अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों की तमाम जानकारी होती हैं जो इन अधिकारियों के काम आती हैं. पहले भी ऐसी साइट थी लेकिन उसका नाम कुछ और था. मोदी सरकार में उस साइट का नाम बदलकर सुप्रीमो कर दिया गया है जिसका असल मतलब सुप्रीमो जैसा कुछ नहीं है सिवाय इसके कि ये देश के बड़े नौकरशाहों के काम की साइट है. वो कहावत सुनी है ना आपने, देश को तीन ही लोग चलाते हैं. डीएम, सीएम और पीएम. तो ये डीएम साहब जैसे अफसरों की साइट है.
सुप्रीमो नाम से चल रही इस सरकारी साइट का पूरा नाम आप जान ही चुके हैं तो लगे हाथ प्रधानमंत्री मोदी के इजाद किए हुए कुछ बेहतरीन एक्रोनिम्स को फिर से देख लेते हैं. प्रधानमंत्री मोदी जब भाषण के दौरान इस तरह के एक्रोनिम यानी संक्षिप्त नाम का ऐलान करते हैं तो लोगों की तालियां मिनटों तक बजती रहती हैं. तो हम आपको बता रहे हैं पिछले तीन-चार साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में इस्तेमाल हुए चुनिंदा 30 ऐसे शब्द जिसका एक नया मतलब लोगों के सामने आया.
1. SCAM– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कैम यानी SCAM का पूरा मतलब जनता को इस तरह बताया. S से समाजवादी पार्टी, C से कांग्रेस पार्टी, A से अखिलेश यादव और M से मायावती. जाहिर तौर पर प्रधानमंत्री ने ये एक्रोनिम उत्तर प्रदेश के चुनावों के दौरान इजाद किया था.
2. SMART– पीएम मोदी ने स्मार्ट पुलिस फोर्स के लिए 10 जरूरी चीजें एक्रोनिम के तौर पर सामने रखीं. S से स्ट्रिक्ट और सेंसेटिव, M से मॉडर्न और मोबाइल, A से अलर्ट और एकाउंटेबल, R से रिलायबल और रिस्पांसिव और T से टेक्नो सैवी और ट्रेन्ड.
3. VIKAS- VI से विद्युत यानी बिजली, KA से कानून और S से सड़क. प्रधानमंत्री मोदी ने विकास की ये नई परिभाषा भी उत्तर प्रदेश में ही गढ़ी थी.
4. SABKA– मोदी ने 2014 में जनता से सबका यानी तीन पार्टियों का विनाश करने कहा. मोदी के सबका यानी SABKA का मतलब समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस से था.
5. NDA– बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस का नया मतलब नरेंद्र मोदी ने 2014 में जनता के सामने नेशनल डेवलपमेंट एलायंस के तौर पर रखा.
6. ABCD to ROAD– मोदी ने कहा कि सरकार एबीसीडी में फंसी है जिससे निकालकर उसे रोड पर लाना होगा. एबीसीडी का मतलब था एव्यॉड, बायपास, कन्फ्यूज और डिले का रवैया वहीं रोड का मतलब था रिस्पांसिबिलिटी, ऑनरशिप, एकाउंटैबलिटी और डिसिप्लीन से.
7. ABCD– 2014 के चुनाव में कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए मोदी ने A से आदर्श घोटाला, B से बोफोर्स घोटाला, C से कोल घोटाला और D से दामाद का कारोबार बताते हुए कांग्रेस को ABCD वाली पार्टी बताया था.
8. RSVP– निमंत्रण कार्ड के नीचे RSVP आप हमेशा देखते होंगे लेकिन पीएम मोदी ने इसे R से राहुल गांधी, S से सोनिया गांधी, V से रॉबर्ट वाड्रा और P से प्रियंका गांधी वाड्रा बताया था.
9. 3 AKs– नरेंद्र मोदी ने एक भाषण में कहा था कि पाकिस्तान में तीन AK को लोग बहुत मानते हैं. पहला एके 47, दूसरा एके एंटनी जो उस समय देश के रक्षा मंत्री थे और तीसरा एके 49 जो अरविंद केजरीवाल के लिए था.
10. AK-49– पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में 49 दिनों तक चली पहली सरकार के लिए एके-49 शब्द का इजाद किया था जो ऑटोमैटिक राइफल एके-47 के नाम से मिलता है.
11. FDI– मेक इन इंडिया के लिए पीएम मोदी ने एफडीआई का नया मतलब रखा फर्स्ट डेवलप इंडिया.
12. EPI– पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत वीआईपी का नहीं, ईपीआई है. ईपीआई मतलब एवरी पर्सन इज इम्पोर्टेंट.
13. INCH Towards MILES– इंडिया चाइना टूवार्ड्स मिलेनियम ऑफ एक्सेप्शनल सिनर्जी. मोदी ने भारत-चीन संबंधों के भविष्य पर ये एक्रोनिम इजाद किया था.
14. 3S– चीन से मुकाबले के लिए मोदी ने भारत में 3 एस की जरूरत बताई. स्किल, स्केल और स्पीड.
15. HIT– मोदी ने नेपाल को हाइवे, इन्फॉर्मेशनवे और ट्रांसमिशनवे के जरिए हिट यानी HIT करने की सुविधाओं की बात की थी.
16. B2B– भारत टू भूटान. भारत और भूटान के संबंध को मोदी ने भूटान दौरे के दौरान इन तीन कैरेक्टर में डिफाइन कर दिया.
17. USTTAD– अल्पसंख्यक समुदाय के कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने उस्ताद शब्द को नया अर्थ दिया. अपग्रेडिंग स्किल्स एण्ड ट्रेनिंग इन ट्रेडिशनल आर्ट्स क्राफ्ट्स फॉर डेवलपमेंट.
18. PRAGATI– प्रो एक्टिव गवर्नेंस एण्ड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन
19. PAHAL– एलपीजी सब्सिडी के डायरेक्ट ट्रांसफर के लिए मोदी ने पहल का मतलब बताया- प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभट
20. 4 Ps– पीपुल प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप
21. MOM– मार्स मिशन की सफलता के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें यकीन था कि मॉम निराश नहीं करेंगी. मॉम का मतलब था मार्स ऑरबिटर मिशन
22. IT + IT= IT– इंडियन टैलेंट और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिलकर इंडिया टुमारो बनाएंगे.
23. JAM– प्रधानमंत्री मोदी ने जन धन, आधार और मोबाइल को जोड़कर जाम यानी JAM कहा जिससे डायरेक्ट कैश ट्रांसफर को बढ़ावा मिले.
24. SAMAVAY– वोकेशनल और औपचारिक पढ़ाई के दौरान एंट्री और एग्जिट विकल्पों पर पीएम मोदी ने समावय शब्द को विस्तार देकर कहा- स्किल असेसमेंट मैट्रिक्स फॉर वोकेशनल एडवांसमेंट ऑफ यूथ
25. SWAYAM– आईआईटी, आईआईएम और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज द्वारा फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू करने को मोदी ने स्वयं कहा और उसका मतलब बताया स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पाइरिंग माइंड्स
26. NITI– नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया. ये योजना आयोग की जगह पर आई संस्था है जिसके मुखिया प्रधानमंत्री हैं.
27. AMRUT– अटल मिशन फॉर रिज्युविनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन
28. UDAY– उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना
29. HRIDAY– हेरिटेज डेवलपमेंट एण्ड ऑगमेंटेशन योजना
30. PRASAD– पिलग्रिमेज रिज्युविनेशन एण्ड स्प्रिचुअलिटी ऑगमेंटेशन ड्राइव