Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रियंका गांधी को राजनीतिक वारिस बनाने की बात इंदिरा गांधी ने किससे कही ?

प्रियंका गांधी को राजनीतिक वारिस बनाने की बात इंदिरा गांधी ने किससे कही ?

इंदिरा को मौत का पहले से आभास था, इसका एक बड़ा संकेत माखन लाल फोतेदार की किताब से भी मिलता है. माखन लाल फोतेदार कांग्रेस में काफी कद्दावर नेता रहे हैं और एक दौर में इंदिरा के काफी करीबी थे. ये भी इंदिरा की तरह कश्मीरी पंडित ही थे

Advertisement
  • October 31, 2017 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: इंदिरा को मौत का पहले से आभास था, इसका एक बड़ा संकेत माखन लाल फोतेदार की किताब से भी मिलता है. माखन लाल फोतेदार कांग्रेस में काफी कद्दावर नेता रहे हैं और एक दौर में इंदिरा के काफी करीबी थे. ये भी इंदिरा की तरह कश्मीरी पंडित ही थे, कश्मीर से दस साल विधायक मंत्री रहे. फिर राज्यसभा के जरिए केन्द्र की राजनीति में आए. हमेशा गांधी नेहरू परिवार के करीबियों में इनकी गिनती होती थी, केन्द्रीय केबिनेट में भी रहे लेकिन सोनिया से नहीं बनी तो तिवारी कांग्रेस से चले गए थे. फोतेदार ने एक किताब लिखी ‘द चिनार लीव्स’, इस किताब में फोतेदार ने लिखा है कि अपनी मौत से तीन रोज पहले इंदिरा ने कश्मीर में एक मंदिर से लौटते वक्त एक खास बात कही थी.
 
फोतेदार ने अपनी किताब में बताया है कि इंदिरा ने उनसे कहा था कि प्रियंका ही मेरी राजनीतिक उत्राधिकारी के तौर पर उभरेंगी. वही मेरी विरासत को आगे ले जाएंगी. फोतेदार ने ये बात सोनिया गांधी को लेटर लिख कर भी बताई थी कि इंदिरा की आखिरी इच्छा क्या थी. लेकिन सोनिया अपने बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहतीं थी, सो फोतेदार के पत्र को ज्यादा सीरियस नहीं लिया. फोतेदार की वैसे भी सोनिया से ज्यादा नहीं बनीं लेकिन इंदिरा से उनकी करीबी आप इस बात भी समझ सकते हैं कि उनकी किताब के कवर पेज पर तस्वीर में चेयर पर वो खुद हैं और पीछे इंदिरा की तस्वीर है.
 

30 अक्टूबर को उडीसा से दिल्ली आने के बाद इंदिरा को मिली एक और चौंकाने वाली खबर कि राहुल और प्रियंका को स्कूल से लाने वाली जीप का एक्सीडेंट हो गया है. किसी कार ने साइड से हिट किया था लेकिन बच्चों को चोट नहीं आई थी. इंदिरा घबरा गईं और बार-बार बोलती रहीं कि कोई हमारे बच्चों को किडनैप करना चाहता है. वो इसे उसी का प्लॉट मान रही थीं. देखा जाए तो इंदिरा उस वक्त अपनी मौत या सर पर मंडराते खतरे को लेकर कैसे मानसिक हालात में थीं, इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं. इतनी ही नहीं उन्हें मौत से पहले की उस रात को ढंग से नींद नहीं आई थी, सोनिया ने देर रात उन्हें कोई दवाई लेते देखा था.
 

 

Tags

Advertisement