Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017: कौन हैं प्रेम कुमार धूमल जिन्हें BJP ने अपना CM उम्मीदवार बनाया है

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017: कौन हैं प्रेम कुमार धूमल जिन्हें BJP ने अपना CM उम्मीदवार बनाया है

बीजेपी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री पद के लिए हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नाम का एलान किया है.

Advertisement
  • October 31, 2017 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मंडी: बीजेपी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री पद के लिए हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नाम का एलान किया है. प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. यही वो जगह है जहां उनका जन्म हुआ था. हालांकि इस बार प्रेम कुमार धूमल अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. प्रेम कुमार धूमल इस बार सुजानपुर से चुनाव मैदान मे हैं. 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई सुजानपुर सीट पर साल 2012 में कुल 65,006 वोटर थे. साल 2012 में निर्दलीय उम्मीदवार  राजेंद्र सिंह ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार प्रेम कुमार धूमल के सामने कांग्रेस के रजिंदर राणा, बसपा के प्रवीण ठाकुर और माकपा के जोगिंदर कुमार ठाकुर हैं. 
 
कौन हैं प्रेम कुमार धूमल?
प्रेम कुमार धूमल का जन्म 10 अप्रैल 1944 को जिला हमीरपुर के समीरपुर गांव में हुआ था. धूमल की प्रारंभिक शिक्षा मिडिल स्कूल भगवाड़ा में हुई और मैट्रिक की पढ़ाई डीएवी हाई स्कूल  हमीरपुर से की. प्रेम कुमार धूमल ने पहली बार 1984 में संसदीय चुनावों में भाग लिया लेकिन वो इस चुनाव में हार गए. धूमल ने हार नहीं मानी और 1989 में हुए चुनावों में उन्होंने फिर से चुनाव लड़ा और इस बार उन्हें  हासिल हुई. 1991 में हमीरपुर की लोकसभा सीट से प्रेम कुमार धूमल दोबारा चुनाव जीतकर आए और हिमाचल प्रदेश की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष बने. लेकिन 1996 में हुए लोकसभा चुनावों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद  1998 के विधानसभा चुनावों में धूमल ने फिर एक बार जीत का परचम फहराया और 1998 से 2003 तक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी-हिविंका गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद दिसंबर 2007 से दिसंबर 2012 तक वह फिर से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे. फिलहाल प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर बीजेपी सांसद हैं.
 
प्रेम कुमार धूमल इन दिनों चुनाव प्रचार में काफी सक्रीय हैं. पिछले दिनों प्रेम कुमार धूमल ने चंबा के चुराह विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव के अंतिम दिनों में पीएम मोदी का नाम नहीं लेते तो वो चुनाव हार जाते. धूमल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जब ये कहा कि वो पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करेंगे तो बाजी पलट गई और जहां हिलेरी क्लिंटन जीत रही थीं वहां ट्रंप जीत गए. 
 

Tags

Advertisement