Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017: BJP जीती तो प्रेम कुमार धूमल होंगे CM, अमित शाह का ऐलान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017: BJP जीती तो प्रेम कुमार धूमल होंगे CM, अमित शाह का ऐलान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेम कुमार धूमल के नाम पर मुहर लगाई. धूमल का नाम फाइनल होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

Advertisement
  • October 31, 2017 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेम कुमार धूमल के नाम पर मुहर लगाई. धूमल का नाम फाइनल होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. धूमल ने CM उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में इस बार बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है.
 
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर होने वाली है. कांग्रेस ने जहां वर्तमान सीएम वीरभद्र सिंह को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं बीजेपी की ओर से अभी तक सीएम पद के लिए किसी का नाम सामने नहीं आया था. कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी की ओर से जेपी नड्डा का नाम सीएम पद के लिए आगे किया जा सकता है.
 
कौन हैं प्रेम कुमार धूमल
हिमाचल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट से नुमाइंदगी करते हैं. धूमल ने पहली बार 1984 में लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया था. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद साल 1989 के लोकसभा चुनाव में वह हमीरपुर सीट से जीत हासिल कर लोकसभा पहुंचे.
 
1991 में हुए लोकसभा चुनाव में धूमल फिर से हमीरपुर लोकसभा सीट से जीते. धूमल की जनता के बीच बढ़ती पैठ को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. 1996 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी और हिमाचल विकास कांग्रेस की गठबंधन सरकार में पहली बार उन्होंने सीएम बनाया गया. 1998 से 2003 तक वह सूबे के मुख्यमंत्री रहे. 2007 में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में आई और दिसंबर 2007 से दिसंबर 2012 तक धूमल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.
 
गौरतलब है, दो दिन पहले जब धूमल विधायक हंसराज के चुनाव प्रचार के लिए चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तो उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सफलता के पीछे पीएम मोदी का हाथ बताया. धूमल ने कहा, ‘मैं अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका और इसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात करता हूं. सभी सोच रहे थे कि हिलेरी क्लिंटन जीतेंगी लेकिन ट्रंप ने चुनाव जीत लिया. किसी से नहीं सोचा होगा कि ट्रंप जीतेंगे लेकिन अपने चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में उन्होंने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करेंगे. ट्रंप ने कहा कि जैसे नरेंद्र मोदी अपने देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं, उसी तरह वह भी अमेरिका के लिए काम करेंगे और वह जीत गए.’
 
 

Tags

Advertisement