Advertisement

लौह पुरुष की 142वीं जयंती पर बोले पीएम मोदी, सरदार पटेल ने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांध दिया

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने सरदार पटेल के देश को लिए योगदान को भूलाने की कोशिश की. लेकिन भारत के युवाओं ने उन्हें और हमारे राष्ट्र के निर्माण के प्रति उनके योगदान का सम्मान किया है कुछ लोगों ने सरदार पटेल का योगदान भूल जाने की कोशिश की है.

Advertisement
लौह पुरुष की 142वीं जयंती पर बोले पीएम मोदी, सरदार पटेल ने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांध दिया
  • October 31, 2017 3:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती है. देश इसे Run for Unity के रुप में धूमधाम से मना रहा है. इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. पटेल की 142वीं जयंती के मौके पर दिल्ली में Run for Unity दौड़ का आयोजन किया गया है. जिसे पीएम मोदी ने हरी झंड़ी दिखाई. इस मौके पर जिमनास्ट दिपा कर्माकर, भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह, क्रिकेटर सुरेश रैना, कर्णम मल्लेश्वरी आदि लोगों पीएम मोदी के साथ मंच पर उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का आयोजन मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में किय़ा गया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश के एकता के सूत्र में बांधने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया. 
 
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने सरदार पटेल के देश को लिए योगदान को भूलाने की कोशिश की. लेकिन भारत के युवाओं ने उन्हें और हमारे राष्ट्र के निर्माण के प्रति उनके योगदान का सम्मान किया है कुछ लोगों ने सरदार पटेल का योगदान भूल जाने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री मोदी नेकहा कि भारत एक विविधतापूर्ण देश है, विविधता में एकता हमारी विशेषता है. भारत के लोगों को स्वतंत्रता पाने के पहले और स्वतंत्रता के पश्चात शुरुआती वर्षों में भारत में उनके योगदान पर गर्व है. मोदी ने कहा कि मैं वास्तव में खुश हूं कि देश की युवा पीढ़ी इस ‘रन फॉर यूनिटी’ में सक्रिय रूप से भाग ले रही है. इस मौके पर पीएम मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी याद किया. उन्होंने कहा कि आज सरदार पटेल की जयंती है, पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि आज सरदार साहब की जन्मतिथि है और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. सरदार पटेल ने अपने जीवन को देश की आजादी के लिए खपा दिया. आजादी के बाद भी सरदार पटेल ने अपने कौशल्य और शक्ति के द्वारा देश को संकटों को बचाया और देश को एक सूत्र में बांधा. इससे पहले आज सुबह राष्ट्रपति, रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. 
 
 

Tags

Advertisement