Run for Unity: सरदार पटेल की 142वीं जयंती पर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली. आज देश लौहपुरुष के नाम से मशहूर सरदार पटेल की 142वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर देशभर में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रपति, रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

Advertisement
Run for Unity: सरदार पटेल की 142वीं जयंती पर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Admin

  • October 31, 2017 2:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज देश लौहपुरुष के नाम से मशहूर सरदार पटेल की 142वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर देशभर में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रपति, रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि आज सरदार साहब की जन्मतिथि है और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. सरदार पटेल ने अपने जीवन को देश की आजादी के लिए खपा दिया. आजादी के बाद भी सरदार पटेल ने अपने कौशल्य और शक्ति के द्वारा देश को संकटों को बचाया और देश को एक सूत्र में बांधा. 
 
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि देश की नई पीढ़ी को उनसे परिचित ही नहीं करवाया गया. इतिहास के झरोखे से सरदार साहब के नाम को मिटाने का प्रयास हुआ या उनके नाम को छोटा करने का प्रयास हुआ. कोई राजनीतिक दल उनके माहात्म्य को स्वीकार करे या न करे, लेकिन हमारी पीढ़ी उन्हें इतिहास से ओझल होने देने के लिए तैयार नहीं है. सरदार पटेल ने साम-दाम-दंड-भेद, कूटनीति और रणनीति के जरिये देश को एक सूत्र में बांधा. सरदार पटेल को हमारी देश की युवा पीढ़ी से परिचित नहीं कराया, इतिहास के झरोखे से इस महापुरुष के नाम को मिटाने की कोशिश की गई.
 
रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
इस मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी ‘रन फॉर यूनिटी’ की शुरुआत ध्वज दिखाकर करेंगे. इस मौके पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, महिला क्रिकेटर मिताली राज और हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह मौजूद रहेंगे. ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत आयोजित दौड़ दिल्ली के शाहजहां रोड स्थित नेशनल स्टेडियम सी-हेक्सागन से इंडिया गेट के डेढ़ किमी के दायरे में आयोजित की जाएगी. 
 
 

Tags

Advertisement