काला जादू का सहारा लेकर दुश्मनों को नुकसान पहुंचाती हैं राधे मां !
काला जादू का सहारा लेकर दुश्मनों को नुकसान पहुंचाती हैं राधे मां !
क्या राधे मां तात्रिंक है, जो खुलासा हुआ है. जो आरोप लगे हैं वो हैरान करने वाले हैं. राधे मां पर अब तक लगे आरोपों में ये सबसे अलग है क्योंकि राधे मां ने खुद एक पत्रकार को 15 दिन में अनहोनी की धमकी दे डाली. वो भी खुलेआम, फिर क्या था. राधे मां के काले जादू और तंत्र मंत्र पर एक से एक किस्से सामने आने लगे.
October 30, 2017 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: क्या राधे मां तात्रिंक है, जो खुलासा हुआ है. जो आरोप लगे हैं वो हैरान करने वाले हैं. राधे मां पर अब तक लगे आरोपों में ये सबसे अलग है क्योंकि राधे मां ने खुद एक पत्रकार को 15 दिन में अनहोनी की धमकी दे डाली. वो भी खुलेआम, फिर क्या था. राधे मां के काले जादू और तंत्र मंत्र पर एक से एक किस्से सामने आने लगे. यूं तो राधे मां और विवादों का पुराना रिश्ता है. कभी राधे मां पर लोगों की आस्था से खेलने के आरोप लगे तो कभी राधे मां की हरकते विवादों में रही. ये सब विवाद तो राधे मां के साथ चलते रहे लेकिन अब राधे मां पर सबसे सनसनीखेज आरोप लगा है. राधे मां पर काला जादू करने का तंत्र मंत्र करने का दुश्मनों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है.