पूरी लिस्ट: रेलवे ने दिल्ली समेत कई स्टेशनों पर 59 ट्रेनों के खुलने-पहुंचने का समय बदला
पूरी लिस्ट: रेलवे ने दिल्ली समेत कई स्टेशनों पर 59 ट्रेनों के खुलने-पहुंचने का समय बदला
उत्तर रेलवे ने एक नवंबर से 59 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है. इनमें 23 ट्रेनें ऐसी हैं जो कि पहले की समय से अब और जल्दी छुटेंगी. जबकि 13 ट्रेनें ऐसी जो कि पहले की समय से देर से छुटेंगी. इसके साथ-साथ 18 ट्रेनों के पहुंचने के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. ये ट्रेन अब पहले की अपेक्षा, जल्दी अपनी मंजिल तक पहुंचेगी
October 30, 2017 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: उत्तर रेलवे ने एक नवंबर से 59 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है. इनमें 23 ट्रेनें ऐसी हैं जो कि पहले की समय से अब और जल्दी छुटेंगी. जबकि 13 ट्रेनें ऐसी जो कि पहले की समय से देर से छुटेंगी. इसके साथ-साथ 18 ट्रेनों के पहुंचने के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. ये ट्रेन अब पहले की अपेक्षा, जल्दी अपनी मंजिल तक पहुंचेगी. जबकि 5 ट्रेन ऐसी हैं जो कि पहले की टाइमिंग से, लेट अपनी मंजिल तक पहुंचेंगी. रेलवे का ये नया टाइम टेबल 1 नवंबर से लागू हो जाएगा. न्यू दिल्ली और दिल्ली रेवले स्टेशन से जो ट्रेन पुराने समय से पहले छुटेंगी उनमें (12276) नई दिल्ली-इलाहाबाद दुरंतो, (15013) जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस, (11058) अमृतसर-छत्रपति शिवाजी ट्रर्मिनल एक्सप्रेस, (22868) हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस, (14723) कानपुर सेंट्रल-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस, (14673) जयानगर-अमृतसर एक्सप्रेस, (14649) जयानगर-अमृतसर एक्सप्रेस, (14519) दिल्ली जंक्शन- भठिंडा एक्सप्रेस, (19415) अहमदाबाद- श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस, (14601) फिरोजपुर – श्रीनगर एक्सप्रेस, (19023) मुंबई सेट्रल-फिरोजपुर, (14625) दिल्ली सराय रोहिला-फिरोजपुर एक्सप्रेस के साथ-साथ कुछ पैसेंजर और मेमू ट्रेन भी शामिल हैं जो अब पहले के समय से पहले छुटेंगी.
जबकि पुराने समय के बाद नए टाइम से चलने वाली ट्रेनों में (12802) नई दिल्ली- पुरी एक्सप्रेस, (12582) नई दिल्ली- मडुवाडीह एक्सप्रेस, (12556) हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस, (14041) दिल्ली सराय रोहिला-देहरादून एक्सप्रेस, (12549) दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस, (22462) श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, (12920) श्रीमाता वैष्णवदेवी कटरा- इंदौरा एक्सप्रेस, (14646) जम्मू तवी- दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस, (14606) जम्मू तवी-हरिद्वार एक्सप्रेस के साथ-साथ कुछ पैसेंजर और मेमू ट्रेन के छुटने के टाइम को आगे बढ़ाया गया है.
जल्दी पहुंचने वाली ट्रेनें
उत्तर रेलवे के नए टाइम टेबल के अनुसार एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेमू ट्रेन को मिलाकर कुल 18 ऐसी ट्रेन हैं जो एक नवंबर से अपने मंजिल पर पहले की समय से पहले पहुंच जाएंगी. इनमें (12555) गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस, (12556) हिसार-गोरखपुर, (14041) दिल्ली सराय रोहिला-देहरादून एक्सप्रेस, (12446) श्रीमाता वैष्णवदेवी कटरा – नई दिल्ली एक्सप्रेस, (12397) गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, (12801) पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, (14520) भठिंडा-दिल्ली जंक्शन, (22167) सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्स्प्रेस के साथ कुछ मेमू ट्रेन भी हैं जिनके टाइम-टेबल में बदलाव किया गया है.