अहमदाबाद: मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज़ के विमान के हाइजैक की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया. विमान के टॉयलेट से धमकी भरा लेटर भी मिला था. लेटर में लिखा था कि फ्लाइट को दिल्ली ना ले जाकर सीधे PoK में उतारा जाए, एयरक्राफ्ट को हाइजैकरों ने घेर रखा है. जिस पैसेंजर ने चिट्ठी फ्लाइट में रखी, उसकी पहचान हो गई है. उसे नो फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है. इस मामले में दो लोगों से पूछताछ की और एक को हिरासत में ले लिया गया है.
फ्लाइट नंबर 9W339 रविवार आधी रात के मुंबई से दिल्ली के ओर उड़ान भरी थी और इस फ्लाइट की इमसरजेंसी लैंडिग अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 3.45 मिनट हुई थी. जेट एयरवेज की तरफ से कहा गया है कि विमान में मौजूद 7 क्रू मेंबर्स समेत 115 यात्री सुरक्षित हैं और विमान बिना किसी दुर्घटना के अहमदाबाद में सुरक्षित लैंड कराया जा चुका है. केंद्रीय नागरिक उड्डन मंत्री अशोक गजपति राजू ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि मुझे जानकारी दी गई है कि व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. जिसने विमान में धमकी भरा लेटर लिखा था. मैंने एयरलाइन्स से उस व्यक्ति को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की बात कह दी गई है और उसके खिलाफ बड़े कदम उठाए जाएंगे.
विमान के क्रू मेंबर को टॉयलेट में मिले लेटर में लिखा था कि 9W339 विमान को हाईजैकर्स ने हाईजैर कर लिया गया है. इसकी दिल्ली में लैंडिंग नहीं होनी चाहिए और इसे सीधे पीओके ले जाना चाहिए. ध्यान रहे इसे मजाक समझने की भूल मत करना. विमान में खतरनाक विस्फोटक है, अगर विमान को दिल्ली में लैंड किया गया है तो विस्फोट हो जाएगा, अल्लाह महान है. बता दें कि इससे पहले 28 अप्रैल को भी जेट एयरवेज में हवाई यात्रा के दौरान एक यात्री ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि विमान का अपहरण कर लिया गया है. यात्री के इस झूठे ट्वीट के बाद बवाल मच गया. इसकी जांच की गई तो यह बात झूठ निकली थी.