Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अक्षय कुमार-मल्लिका दु्आ विवाद में कूदीं ट्विंकल खन्ना, विनोद दुआ ने कहा- शर्मिंदा पत्नी

अक्षय कुमार-मल्लिका दु्आ विवाद में कूदीं ट्विंकल खन्ना, विनोद दुआ ने कहा- शर्मिंदा पत्नी

पेशे से पत्रकार और कॉमेडियन मल्लिका दुआ के पिता विनोद दुआ ने अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को शर्मिंदा पत्नी कहा है. दरअसल कुछ दिन पहले टीवी शो लाफ्टर चैलेंज की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें अक्षय कुमार ये मल्लिका दुआ को ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ' मल्लिका जी, आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं'.

Advertisement
  • October 30, 2017 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पेशे से पत्रकार और कॉमेडियन मल्लिका दुआ के पिता विनोद दुआ ने अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को शर्मिंदा पत्नी कहा है. दरअसल कुछ दिन पहले टीवी शो लाफ्टर चैलेंज की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें अक्षय कुमार ये मल्लिका दुआ को ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘ मल्लिका जी, आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं’. इस कॉमेडी शो में मल्लिका दुआ और अक्षय कुमार जज की भूमिका मे हैं. मल्लिका दुआ ने शो के बाद वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘ क्या आपको 5:26 किसी तरह फनी या मनोरंजक, या फैमिली एंटरटेनमेंट लगा? इसके बाद पत्रकार विनोद दुआ ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘आप बेल बजाओ और मैं आपकी बजाता हूं’ इस तरह की अमर्यादित भाषा अपनी साथी कर्मी के साथ इस्तेमाल करने वाले अक्षय कुमार पर मैं केस कर दूंगा.’
 
विनोद दुआ के इस बयान पर अभिनेत्री और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर लिखा कि मजाक को सही परिपेक्ष में लेना बहुत जरूरी होता है. ट्विंकल खन्ना के इस कमेंट पर विनोद दुआ ने कहा कि ये एक शर्मिंदा पत्नी का उदासीन बहाना है. उन्होंने ये भी कहा कि जैसा ट्विंकल खन्ना कह रहीं हैं वैसा हो सकता है लेकिन उन्हें ख्याल रखना चाहिए कि ऐसे बयान सार्वजनिक होते हैं जो घर-घर तक जाते हैं. उन्होंने कहा कि मल्लिका जी आप बेल बजाओ और मैं आपकी बजाता हूं जैसे गंदे कमेंट करने से बचना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि वो इस मामले को आगे और घसीटना नहीं चाहते हैं. 
 
ये मामला द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंलेज का है जहां मल्लिका दुआ की टीम के प्रतियोगी श्याम रंगीला के एक एक्ट के बाद उनके लिए खूब सीटियां बजी. शो का नियम है कि अगर कोई प्रतियोगी अच्छा एक्ट करता है तो स्टेज पर लगा घंटा बजवाया जाता है. पर्फॉर्मेंस के बाद जब अक्षय कुमार ने मल्लिका दुआ को स्टेज पर बुलाया और जब मल्लिका दुआ ने घंटी बजाई तो अक्षय कुमार ने पीछे से कहा कि मल्लिका जी आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं. इसी बयान पर मल्लिका दुआ और फिर उनके पिता विनोद दुआ भड़क गए.
 
इसके बाद सोशल मीडिया पर मुखर तौर पर बोलने वालीं ट्विंकल खन्ना ने मोर्चा संभाला और मजाकिया लहजे में कुछ ट्वीट किए. उन्होंने कुछ ट्वीट के जरिए पूरे विवाद पर चुटकी लेने की कोशिश की. उन्होंने वो जोक शेयर करते हुए लिखा कि वो खुद को ये जोक्स शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं.

पढ़ें- विनोद दुआ के बाद अब मल्लिका ने तोड़ी चुप्पी, अक्षय की बेटी को लेकर कही ये बात 

Tags

Advertisement