Advertisement

सीजफायर उल्लंघन जारी, भारत ने लगाई बासित को फटकार

भारत-पाक सीमा पर लगातार फायरिंग जारी है. बीते दो दिनों से रुक-रुककर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत से ठीक पहले पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में मोर्टार और मशीनगन जैसे भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement
  • August 17, 2015 2:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
जम्मू. भारत-पाक सीमा पर लगातार फायरिंग जारी है. बीते दो दिनों से रुक-रुककर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत से ठीक पहले पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में मोर्टार और मशीनगन जैसे  भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया.
 
अब्दुल बासित को लगाई फटकार
विदेश मंत्रालय ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर कड़ी फटकार लगाई है. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले के अलग-अलग सेक्टरों में 15 अगस्त से पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है. बीती रात भी जम्मू के सौजियां और मंडी सेक्टर में पाक की ओर से फायरिंग की गई है. भारतीय सीमा के गांवों को निशाना बनाया जा रहा है.
 
15 अगस्त की फायरिंग में छह स्थानीय लोगों की मौत हुई जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए. वहीं बीती रात फायरिंग में भी पांच लोग घायल हुए हैं. भारतीय सेना भी पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का माकूल जवाब दे रही है. लगातार हो रही फायरिंग से गांववालों में दहशत का माहौल है. बड़ी संख्या में लोग गांवों से पलायन कर रहे हैं.

Tags

Advertisement