ओखला से आप विधायक अमानतुल्ला पर कुमार विश्वास का पलटवार, बोले- वो खुद मुखौटा हैं

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान के द्वारा कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेंट बताने के बाद कुमार विश्वास ने भी अमानतुल्लाह पर निशाना साधते हुए उन्हें मुखौटा बताया है.

Advertisement
ओखला से आप विधायक अमानतुल्ला पर कुमार विश्वास का पलटवार, बोले- वो खुद मुखौटा हैं

Admin

  • October 30, 2017 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी में अंदरुनी रार थमने का नाम नहीं ले रही है. आम आदमी पार्टी के ओखला से एमएलए अमानतुल्ला खान के द्वारा कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेंट बताने के बाद कुमार विश्वास ने भी अमानतुल्लाह पर निशाना साधते हुए उन्हें मुखौटा बताया है. कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज़ में कहा कि किसी के करने से कुछ नहीं होता है. अमनुतुल्ला पर कुछ कहना बेकार है, वो मुखौटा है. उन्होंने उनको बोने की संज्ञा देते हुए कहा कि बोनों के समूह ने बैकफुट पर जाना सही समझा. 2018 में राजस्थान में होने वाले चुनावों को लेकर विस्वास ने कहा कि हम सफल हो रहे हैं और राज्यसभा की सूची आ रही है. कई लोग लाइन में है. विश्वास ने कहा कि ये एक टिपिकल तरीका होता है कि पहले मुखौटे से वार कराओ और उस पर रिएक्शन कर दो. उन्होंने कहा कि उसने मेरी बेटियों तक पर गंदे कमेन्ट किये है.  
 
आप विधायक अमानतुल्ला की वापसी पर कुमार विश्वास ने भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि अमानतुल्ला सिर्फ एक मुखौटा है, मैं नीम की तरह कड़वी दवा हूं. मैंने तो बैक टू बेसिक का नारा दिया था, लेकिन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है. दो नवंबर को जो बैठक है, उसमें वक्ताओं में मेरा नाम नहीं है. हो सकता है की बोलने का मौका ना मिले. मेरी चातित्रिक हत्या की जायेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान और राज्यसभा में मेरे जाने को लेकर डरे हो सकते हैं. मेरे लिए अमानतुल्ला या राज्यसभा मुद्दा नहीं है. कई राष्ट्रहित के मुद्दों पर मैं पार्टी में अकेला पड़ गया था.
 
विश्वास ने कहा कि सीएम केजरीवाल से बात हुई है या नहीं ये आपको नहीं बता सकता. उन्होंने कहा कि नेशनल काउंसिल में बोलने वाले वक्ताओं में मेरा नाम नहीं, कार्यकर्ता चाहेंगे तो जरूर बोलूंगा. उस वक्त हालात इतने बिगड़ गए थे कि अमानतुल्ला खान के बयान से नाराज कुमार विश्वास को मनाने के लिए मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को आधी रात गाजियाबाद स्थ‍ित कुमार विश्वास के घर भी जाना पड़ा था. बता दें कि विधायक अमानतुल्ला खान ने 30 अप्रैल को बयान जारी करके कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे. खान ने कहा था कि कैबिनेट मंत्री के घर में चार विधायकों की बैठक हुई थी. कुमार विश्वास बीजेपी के इशारे पर पंजाब और एमसीडी के चुनाव में कैम्पेन करने नहीं आए थे. साथ ही टिकट बंटबारे में कुमार विश्वास मौजूद थे, लेकिन अब सवाल उठाकर एक षड्यंत्र रचा जा रहा है.
 

Tags

Advertisement