गुजरात में चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए कांग्रेस और BJP के पार्षदों ने बांटे नोट

वड़ोदरा: आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए शनिवार को कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों ने रविवार को लोगों के बीच पैसे बांटे. न्यूज एजेंसी एएनआई पर जारी की गई तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि पार्षद लोगों को पैसे बांट रहे हैं. खबर के मुताबिक पैसे बांटने वाले कांग्रेस के पार्षद चिराग जवेरी और बीजेपी के पार्षद कल्पेश पटेल शामिल हैं. गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है. 9 दिसंबर को पहले और फिर 14 दिसंबर को गुजरात में दूसरे चरण का मतदान होना है. चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है. यानी अब गुजरात में किसी भी तरह या किसी भी रूप में जनता को पैसे बांटना या उन्हें तोहफे बांटना बिलकुल मना है. अगर ऐसा होता है तो ये सीधा-सीधा चुनाव आचार संहिता की अनदेखी होगी लेकिन आचार संहिता को ताक पर रखकर दोनों ही पार्टियों के पार्षदों ने खुलेआम जनता को पैसे बांटे.
क्या होती है आचार संहिता?
चुनाव की घोषणा के बाद मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है. दरअसल इसके लागू होने के बाद राजनीतिक पार्टियों के कुछ नियमों का पालन करना होता है. आदर्श आचार संहिता दो तरह की होती है. पहली होती है साधारण आचार संहिता जिसमें मीटिंग और जुलूस के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए जाते हैं. इसके अलावा चुनाव के दिन या चुनावी कार्यक्रमों में किस तरह का आचरण रखना है इसकी जानकारी साधारण आचार संहिता में मिलती है.
आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार या मंत्री पूर्व में मंजूर किए हुए किसी धन या अनुदान के अलावा कोई नया आदेश या कोई योजना शुरू नहीं कर सकता. इसके अलावा राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी को अगर कोई रैली करनी है या फिर जुलूस निकालना है तो पहले उसे चुनाव आयोग से परमिशन लेनी होगी और पुलिस को इसकी जानकारी देनी होगी. वोटरों को रिश्वत देने या डराकर या धमकार प्रत्याशी वोट नहीं ले सकते हैं. किसी धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारे का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

admin

Recent Posts

तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़ जिसमें 6 लोगों की गई जान, 25 लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से

तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…

38 minutes ago

आज इन राशियों को मिलने वाली है खुशखबरी, जीवन में सूर्य की कृपा से होंगे बड़े बदलाव, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…

52 minutes ago

अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन, शोक में समाजवादी परिवार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…

1 hour ago

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

10 hours ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

10 hours ago