जुनैद खान केस: जज बोले एडिशनल एडवोकेट जनरल कर रहे थे मुख्य आरोपी की मदद, कार्रवाई की मांग
हरियाणा के फरीदाबाद में चलती ट्रेन में 15 साल के जुनैद खान की हत्या मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौर ने राज्य के एडिशनल एडवोकेट जनरल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
October 30, 2017 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में चलती ट्रेन में 15 साल के जुनैद खान की हत्या मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौर ने राज्य के एडिशनल एडवोकेट जनरल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. फरीदाबाद के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौर ने एडिशनल एडवोकेट जनरल नवीन कुमार कौशिक पर मुख्य आरोपी नरेश कुमार की सहायता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कौशिक आरोपी के वकील को 24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को हुई पेशी में गवाहों द्वारा पूछ जाने के लिए सवाल बता रहे थे. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौर ने कहा कि हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल नवीन कुमार कौशिक का ये काम पेशेवर रूप से गलत है. जज ने कहा कि कौशिक के द्वारा किया गया काम कानूनी मर्यादाओं के खिलाफ और किसी वकील से अपेक्षित आचरण के विरुद्ध है.
न्यायाधीश राठौर ने 25 अक्टूबर को कहा कि हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता नवीन कौशिक का ये कार्य कानूनी पेशे के खिलाफ है और कानूनी नैतिकता के भी खिलाफ है. उन्होंने कहा एक वकील के लिए ये बेहद अनुचित है, खासकर क्योंकि वह हरियाणा के एडिटर जनरल के पद पर कार्यरत एक विधि अधिकारी हैं. जज ने कहा कि उन्होंने महाधिवक्ता के खिलाफ राज्य सरकार, हरियाणा के एडवोकेट जनरल, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट और बार काउंसिल को इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए एक पत्र लिखा है.
जज ने कहा रकि वादी पक्ष के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के एक लड़के ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े के दौरान मार दिया गया. मारे गये लड़के को कथित तौर पर बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने धार्मिक रूप से निशाना बनाया, इससे गलत संदेश जाता है और पीड़ित पक्ष के मन में असुरक्षा की भावना बढ़ेगी है. इससे न्यायालय के निष्पक्ष और तटस्थ न्याय की अवधारणा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. बता दें कि ईद से पहले 15 साल के जुनैद खान और उसके दो चचेरे भाइयों पर चलती ट्रेन में भीड़ ने हमला कर दिया था. जिसमें से इलाज के दौरान जुनैद की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी. जबकि उसके गंभीर रुप से घायल हो गए थे. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने नरेश कुमार को मुख्य आरोपी बनाया था.