Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IS लिंक केसः अहमद पटेल ने राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी, बोले- चुनाव जीतने के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा से खेलना सही नहीं

IS लिंक केसः अहमद पटेल ने राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी, बोले- चुनाव जीतने के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा से खेलना सही नहीं

कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर आईएस संदिग्ध के अस्पताल से संबंध मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. अहमद पटेल ने शनिवार को यह चिट्ठी राजनाथ सिंह के पास भेजी थी.

Advertisement
  • October 29, 2017 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर आईएस संदिग्ध के अस्पताल से संबंध मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. अहमद पटेल ने शनिवार को यह चिट्ठी राजनाथ सिंह के पास भेजी थी. चिट्ठी में अहमद पटेल ने लिखा, राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बेहद गंभीर है और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से खेलना सही नहीं है.
 
अहमद पटेल ने इसके लिए गुजरात की बीजेपी सरकार को घेरा और उस पर बेबुनियाद आरोप लगाने का दावा किया. चिट्ठी में अहमद पटेल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि वह संबंधित जांच एजेंसी से इस मामले की निष्पक्ष पड़ताल कराएं और दोषियों को सख्त सजा दिलाएं. अहमद पटेल ने यह भी कहा कि आतंक और आतंकवाद से जुड़े होने के आरोप तय करने का काम जांच एजेंसी और न्याय व्यवस्था का है. नेता पार्टी हेडक्वार्टर में बैठकर आरोप तय करने का काम न करें.
 
क्या है मामला
हाल में गुजरात एटीएस ने सूरत से दो आई संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. उनमें से एक संदिग्ध उस अस्पताल में कर्मचारी था, जिसके अहमद पटेल कभी ट्रस्टी रह चुके हैं. जिसके बाद गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने आईएस संदिग्धों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल से राज्यसभा से इस्तीफा देने की मांग कर डाली. रुपानी के बयान के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और एक के बाद बीजेपी नेताओं ने पटेल पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बेंगलुरु में कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि एक आतंकवादी अस्पताल में इतने समय तक कैसे काम करता रहा. उन्होंने कहा कि आईएस संदिग्ध एक धार्मिक स्थल पर हमले की साजिश रच रहे थे.
 
बीजेपी के हमलावर होते ही कांग्रेसी नेता डिफेंस मोड में आ गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने सीएम के आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, बीजेपी राजनीति न करे बल्कि राष्ट्रनीति करे. सोलंकी ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार है. वह जांच कराएं और जो भी दोषी हो उन्हें फांसी की सजा दें. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार की कमजोरी छिपाने के लिए इस तरह के आधारहीन बयान दे रहे हैं. बता दें कि गुजरात में दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस जीएसटी, नोटबंदी और रोजगार जैसे मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है, वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने अब आतंक के नाम पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है.
 

 

Tags

Advertisement