Advertisement

राधे-मां के सर पर अब तक कितने ‘गुनाह’ ?

नई दिल्ली. धर्म में आस्था रखनेवालों के साथ अगर धोखा हो तो उन्हें इससे सबसे ज्यादा चोट पहुंचती है. राधे मां का नाम उन्हीं लोगों में शुमार है. जिनके भक्त आज ठगा सा महसूस कर रहे हैं.   बब्बो उर्फ राधे मां की वजह से ये सवाल फिर उठ खड़ा हुआ है कि धर्म के […]

Advertisement
  • August 16, 2015 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. धर्म में आस्था रखनेवालों के साथ अगर धोखा हो तो उन्हें इससे सबसे ज्यादा चोट पहुंचती है. राधे मां का नाम उन्हीं लोगों में शुमार है. जिनके भक्त आज ठगा सा महसूस कर रहे हैं.
 
बब्बो उर्फ राधे मां की वजह से ये सवाल फिर उठ खड़ा हुआ है कि धर्म के नाम पर धोखे का कारोबार करनेवालों पर कब नकेल लगेगी ? ‘जन गण मन’ में आज इसी मुद्दे पर बहस की गई.
 
राधे मां पर केस दर्ज-
राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर पर की परेशानियां अब मिनी स्कर्ट ने बढ़ा दी है. कथित राधे मां पर लुधियाना में जानबूझकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया गया है.  
 
लुधियाना के रहने वाले अश्विनी कुमार और धीरज शर्मा ने आरोप लगाया है कि राधे मां खुद को दुर्गा का अवतार बताती हैं और उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनकर मां दुर्गा का अपमान किया है. 

 

Tags

Advertisement