Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी ने शेख जायेद मस्जिद मे ली सेल्फी, लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

मोदी ने शेख जायेद मस्जिद मे ली सेल्फी, लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

अबू धाबी. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिन की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र अबू धाबी आज शेख जायेद मस्जिद गए जहां मोदी को देखने के लिए भारी संख्या में भारतीय लोग मौजूद थे. मोदी ने मस्जिद में सेल्फी भी ली. जिस वक्त पीएम मस्जिद में मौजूद थे उसी समय मोदी-मोदी के नारे लग […]

Advertisement
  • August 16, 2015 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
अबू धाबी. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिन की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र अबू धाबी आज शेख जायेद मस्जिद गए जहां मोदी को देखने के लिए भारी संख्या में भारतीय लोग मौजूद थे. मोदी ने मस्जिद में सेल्फी भी ली. जिस वक्त पीएम मस्जिद में मौजूद थे उसी समय मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे.
 
मोदी ने मस्जिद के बारे में जानकारी ली और प्रोटोकॉल तोड़कर प्रशंसकों से भी मिले. मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर एवं अन्य अधिकारी भी उनके साथ आए हैं.
 
पीएम मोदी का यूएई कार्यक्रम:
यहां सोमवार के दिन प्रधानमंत्री मोदी को अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित स्मार्ट सिटी परियोजना के बारे में प्रेजेंटेशन दिखाए जाएंगे. वह रियल एस्टेट कारोबारियों से बातचीत भी करेंगे. शाम को वह आईसीएडी रेजिडेंशियल सिटी जाएंगे जहां वह  प्रवासी भारतीय कामगारों के स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे.
 
इससे पहले मोदी आबूधाबी के युवराज और यूएई की सशस्त्र सेनाओं के उप सर्वोच्च कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान से मुलाकात करेंगे.  मुलाकात के दौरान यूएई से भारत में निवेश, इराक में फंसे भारतीयों को रिहा कराने के लिए मदद, तेल की सप्लाई बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है.

 

 

Tags

Advertisement