पी चिदंबरम पर बरसे PM मोदी, ‘कल तक सत्ता में बैठे लोग आज कश्मीर पर बेशर्मी से बयान दे रहे हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने बेंगलुरु के उजीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के कश्मीर पर 'आजादी' वाले बयान पर बगैर उनका नाम लिए कहा, ' कुछ लोग कश्मीर में आजादी मांग रहे लोगों के साथ स्वर मिला रहे हैं.

Advertisement
पी चिदंबरम पर बरसे PM मोदी, ‘कल तक सत्ता में बैठे लोग आज कश्मीर पर बेशर्मी से बयान दे रहे हैं’

Admin

  • October 29, 2017 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बेंगलुरुः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने बेंगलुरु के उजीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के कश्मीर पर ‘आजादी’ वाले बयान पर बगैर उनका नाम लिए कहा, ‘ कुछ लोग कश्मीर में आजादी मांग रहे लोगों के साथ स्वर मिला रहे हैं. कश्मीर पर ऐसे बयान देने से ऐसे लोगों को शर्म भी नहीं आती. देश की अखंडता-एकता हम खत्म नहीं होने देंगे.’ पीएम मोदी ने कहा कि जो कल तक सत्ता में बैठे थे, वे अचानक यू टर्न ले रहे हैं. बेशर्मी के साथ बयान दे रहे हैं.’
 
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘ऐसे लोग देश के वीरों के बलिदान पर अपनी राजनीति करने पर तुले हुए हैं. ऐसे लोगों से क्या देश का भला हो सकता है?’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को इस बयान का हर पल जवाब देना पड़ेगा. हम देश की एकता और अखंडता के साथ समझौता करेंगे भी नहीं, होने भी नहीं देंगे.’ इस दौरान पीएम ने कांग्रेस की समझदारी पर भी सवाल उठाए. 
 
मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा, ‘एक नेता थे जिन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया चलता है तो जनता तक 15 पैसा पहुंचता है.’ कांग्रेस का नाम लिए बिना उन्होंने कहा ‘वह कौन सा पंजा है जो एक रुपये को 15 पैसे बना देता है. अब देश में ईमानदार युग शुरु हुआ है. हम रहें या ना रहें इस देश को बर्बाद नहीं होने देंगे. हमने अपने लिए जीना नहीं सीखा है, हम बचपन से ही दूसरों के लिए जीवन जीते आएं हैं.’
 
डॉक्टर वीरेन्द्र हेगड़े के सम्मान में पीएम मोदी ने कहा, ‘उन्होंने ‘वन लाइफ वन मिशन’ में अपने आप को समर्पित किया. उनका सम्मान करने के लिए मैं व्यक्ति के तौर पर बहुत छोटा हूं. सवा सौ करोड़ देशवासियों के प्रतिनिधि के रूप में, जिस पद पर आपने बैठाया उस पद की गरिमा के कारण मैं यह कह सकता हूं. आचार और विचार में एकसूत्रता, मन-कर्म-वचन में वही पवित्रता और जिस लक्ष्य को जीवन में तय किया उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए, यह वीरेन्द्र हेगड़े जी के जीवन से सीखना चाहिए.’
 
नोटबंदी का विरोध करने वाले लोगों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कैशलेस लेन-देन पर बहुत बुरा बोला गया. नोटबंदी पर जमकर सवाल किए गए. अगर अच्छा करने का इरादा हो तो रुकावटें भी कई बार काम को तेज करने में मदद करती हैं. मैं इस मौके पर वीरेन्द्र हेगड़े जी को बधाई देता हूं. आज उन्होंने देश के लिए उपयोगी अभियान को आगे बढ़ाया है. ये जो करेंसी है, हर युग में बदलती रही है. कभी पत्थर थे, कभी सोने-चांदी के थे, कभी कागज के आए अब डिजिटल करेंसी का युग शुरू हो चुका है. लेस कैश में भारत का भविष्य निहित है.’
 
बता दें कि शनिवार को एक बयान में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कश्मीर में और अधिक स्वायत्तता दिए जाने की मांग की थी. पीएम मोदी से पहले शनिवार देर शाम वित्त मंत्री अरुण जेटली और स्मृति ईरानी ने भी चिदंबरम के बयान की निंदा करते हुए जमकर हमला बोला था. स्मृति ने कहा था कि चिदंबरम का बयान कांग्रेस की मानसिकता का प्रतिबिंब दिखलाता है. फिलहाल उजीर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी शाम 6:20 बजे बीदर-कलबुर्गी रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 6:45 बजे पीएम मोदी बीदर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
 
 

Tags

Advertisement