नई दिल्ली. आसाराम-राम रहीम के बाद एक और बाब पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. मामला दिल्ली का है. सब्जीमंडी इलाके में 45 साल की एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप में राजस्थान के 70 साल के एक महंत सुंदर दास बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला महंत की शिष्या रही है. पहले महिला ने छेड़खानी की शिकायत की थी. बाबा के खिलाफ केस दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में करीब 1 महीने पहले कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था. बाबा के कई आश्रम हैं. आरोपी बाबा की तलाश में राजस्थान में पुलिस ने छापेमारी की है. कोर्ट में धारा-164 का बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस ने 2 अक्टूबर को केस में दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने की धारा लगा दी.
पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दास सब्जी मंडी इलाके में एक आश्रम चलाता है, जहां पीड़िता अपने परिवार के साथ गई थी. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि नवंबर 2014 में दास ने उसके साथ छेड़खानी की और पुलिस में मामले को रिपोर्ट करने के खिलाफ उसे धमकी दी थी. हालांकि, पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वो अपनी माँ के साथ महंत के आश्रम में सत्संग के लिए आया करती थी. महंत सुदंरदास ने ही पीड़िता की दूसरी शादी अपने एक भक्त से करवाई थी. वो और उसका पति दोनों महंत के सत्संग के लिए आश्रम आते थे और वहां रहा करते थे.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सब्जी मंडी इलाके में महंत सुंदर दास का आश्रम है. पीड़िता का पूरा परिवार महंत सुंदर दास का भक्त है और पूरे परिवार का बाबा के आश्रम में आना-जाना है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2014 में 30 नवंबर को वह बाबा के आश्रम में गई थी, जहां बाबा ने उसके साथ छेड़छाड़ की. वारदात के बाद बाबा ने पीड़िता को घटना के बारे में परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता के मुताबिक उसकी सास और देवरानी भी जबरन उसे महंत के कमरे में भेजा करते थे. पीड़िता ने इस बात की शिकायत अपने पति से की. जब दोनों ने महंत की इन हरकतों का विरोध किया तो उन्हें डराया धमकाया गया, जिसके बाद उन्होंने आश्रम में जाना छोड़ दिया.