गोंडा : शनिवार को गोंडा में UP सरकार के कैबिनेट मंत्री के काफिले से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई. करनैलगंज से परसपुर की ओर ओमप्रकाश राजभर का काफिला जा रहा था उसी वक्त एक बच्चा गाड़ी के आगे आ गया और गाड़ी से टकराने के बाद मौके पर उसकी मौत हो गई थी. चौंकाने वाली बात यहां ये रही कि बच्चे के गाड़ी से टकराने के बाद भी मंत्री का काफिला रूका नहीं और चलता रहा. इस बात से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर बच्चे का शव रखकर प्रदर्शन किया. बच्चे की मौत की गूंज लखनऊ तक पहुंची जिस पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए बच्चे के परिजन को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है और साथ ही और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे की पहचान शिवा के रूप में हुई जो गोसाईं पुरवा गांव का रहने वाला था. जिस वक्त ये हादसा हुआ बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था. इतने में ओमप्रकाश राजभर का काफिला वहां से निकला और बच्चा हूटर की आवाज सुनकर भागने लगा. बच्चा वाहन से टकराया जिस कारण मौके पर उसकी मौत हो गई थी. मंत्री के असंवेदनशीलता पर ग्रामीण भड़क गए थे. ग्रामीणों ने पुलिस पर जबरदस्ती शव हटवाने की कोशिश का आरोप लगाया है. वहीं एक घंटे के विवाद के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे कोतवाली ले आई.
बच्चे के पिता ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ करनैलगंज थाने में मुकदमा दायर करवाया है. बच्चे के पिता को न्याय चाहिए. पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना में मुकदमा धारा 279 व 304 A के तहत मुकदमा दायर कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.