दुनियाभर की जेलों में बंद है 533 पत्रकार, जानिए किस देश में कितने?

नई दिल्ली। इस साल की आए रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कुल 533 पत्रकार जेलों में बंद हैं। बता दें , पिछले 20 साल में ऐसा पहली बार है , जब इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को बंदीगृह किया गया है । इनमें से 289 पत्रकार तो सिर्फ इन पांच देशों में कैद है – […]

Advertisement
दुनियाभर की जेलों में बंद है 533 पत्रकार, जानिए किस देश में कितने?

Tamanna Sharma

  • December 15, 2022 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इस साल की आए रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कुल 533 पत्रकार जेलों में बंद हैं। बता दें , पिछले 20 साल में ऐसा पहली बार है , जब इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को बंदीगृह किया गया है । इनमें से 289 पत्रकार तो सिर्फ इन पांच देशों में कैद है – चीन, ईरान, म्यांमार, वियतनाम और बेलारूस । इस साल यानि 2022 में 57 पत्रकारों को उनकी खबरों की वजह से मार दिया गया था । इनमें से 8 पत्रकारों ने रूस-यूक्रेन युद्ध की रिपोर्टिंग के दौरान जान गंवाई है । इसके अलावा 65 पत्रकार और मीडिया कर्मियों को गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाकर रखा गया है और कुल 49 पत्रकार लापता हैं।

चीन समेत 4 देशों में पत्रकार बंदीगृह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जेलों में बंद पत्रकारों में से 33 फीसदी को ही कोर्ट से सजा मिली है। बता दें , करीब दो तिहाई पत्रकारों को बिना ट्रायल के ही जेल में रखा गया है और उनको सज़ा दी जा रही है । दुनियाभर के देशों में से चीन में 110 पत्रकार जेलों में बंद किया गया हैं। वहां पर प्रेस सेंसरशिप और निगरानी अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई है। म्यांमार में भी सैन्य तख्तापलट के बाद कई मीडिया संस्थानों पर बैन लगा दिया गया था। वहां के 62 पत्रकार को कैद कर लिया गया हैं। आगे रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों को कवर करने की वजह से 47 पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया था । इन सब के अलावा वियतनाम में 39 और बेलारूस में 31 पत्रकार को जेलों में बंद कर दिया गया हैं।

78 महिला पत्रकार भी शामिल

पुरे दुनियाभर में इस समय कुल 78 महिला पत्रकार जेलों में बंद हैं। जिन में से चीन में 19, ईरान में 18, म्यांमार में 10 और बेलारूस में 9 महिला पत्रकार को जेलों में बंद करदिया गया हैं। ईरान की जेल में बंद एक पत्रकार नरगेस मोहम्मदी को 2022 का आरएसएफ प्राइज ऑफ करेज दिया गया है। बता दें , महसा अमीनी की मौत को दुनिया के सामने लाने वाली नीलूफर हमेदी और इलाहे मोहम्मदी को भी जेल में डाल दिया गया है। इनपर लगे गंभीर मुकदमों की वजह से इन्हें मौत की सजा भी सुनाई जा सकती है।

 

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement