सांबा. जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा इलाके के हाजिन के मीर मोहल्ला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टबेल के भी शहीद होने की खबर है. ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. इस मुठभेड़ में एक जवान जख्मी हुआ है. आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया. वहीं आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक लश्कर आंतकी को मार गिराया. इस आतंकी की पहचान अली भाई के रूप में हुई है. पिछले रविवार को भी बांदीपोरा के हाजिन इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था. उसके पास से ग्रेनेड, राइफल और पाकिस्तानी करंसी मिली थी.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को हाजिन के मीर मोहल्ला में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. वहीं इससे पहले 11 अक्टूबर को दक्षिणी कश्मीर के खुदवानी कुलगाम में देर रात हुई मुठभेड़ में सयार अहमद वानी और दाऊद अहम वानी नाम के दो आतंकी मारे गए. साथ ही आतंकियों के पास से सेना ने दो हथियार भी बरामद किए हैं. आतंकियों के पास से एके47 और इंसास राइफल बरामद हुई हैं. इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
इससे पहले रविवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं एनकाउंटर के दौरान एक अन्य आतंकी को सुरक्षाबलों ने हथियार के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शोपियां के बारबग में हुआ. दरअसल, सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों की ओर से एक रिपोर्ट मिली थी. इस रिपोर्ट में उन्हें शोपियां के बारबग गांव में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई थी.