कर्नाटक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर यानी की आज एक दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं, पीएम मोदी धर्मस्थाला में स्थित हरि मंजूनाथ स्वामी मंदिर में दर्शन किए. मंजूनाथ स्वामी मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. 2018 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं, यही कारण है कि पीएम मोदी के इस दौरे को चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है. पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के बाद कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. कर्नाटक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 या 8 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने के बाद ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ के तहत 10 लाख से ज्यादा रुपए कार्ड वितरित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक ट्रस्ट के कैंपेन ‘Preserve Mother Earth and Transfer to the Next Generation’ की भी शुरुआत करेंगे.
केवल इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीदर-कुलबर्गी रेलवे लाइन का लोकार्पण करेंगे, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस रेलवे लाइन के निर्माण में 17 साल का समय लगा है. बता दें कि अभी तक बीदर से बंगलुरु जाने वाले यात्रियों को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होकर लंबा रूट लेना पड़ता है लेकिन बीदर-कुलबर्गी रूट के शुरू हो जाने के बाज यात्रियों को 250KM की कम यात्रा करनी होगी. कर्नाटक के बाद पीएम मोदी बंगलुरु जाएंगे, जहां वेदांत भारती के एक समारोह में हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक दौरे का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे मेंगलुरू एयरपोर्ट पहुंचेंगे, फिर हेलीकॉप्टर से धर्मस्थल के लिए रवाना होंगे.
सुबह 11 बजे मोदी धर्मस्थल में भगवान मंजूनाथ की पूजा करेंगे
12 बजे पीएम नरेंद्र मोदी उजीर में श्रीक्षेत्र धर्मस्थल ग्रामीण विकास परियोजना की रैली को संबोधित करेंगे
उजीर से मोदी बेंगलुरू पहुंचेंगे और दोपहर 3.20 बजे पैलेस ग्राउंड में श्री सौंदर्य लहरी परायण उत्सव में शामिल होंगे
शाम 6.20 बजे मोदी बीदर-कलबुर्गी रेल मार्ग का उद्घाटन कर जनसभा करेंगे
Live Update
हम रहें या न रहें, देश को बर्बाद नहीं होने देंगे, हमने अपने लिए जीना ही नहीं सीखा हैः पीएम नरेंद्र मोदी
डिजिटल करेंसी से आगे बढ़ रहा है देश-पीएम नरेंद्र मोदी
हमें भावी पीढ़ी के लिए बहुत कुछ छोड़ कर जाना है-पीएम नरेंद्र मोदी
यूरिया का इस्तेमाल कम करने से पैसे बचेंगे और धरती माता की सेवा भी होगी-पीएम नरेंद्र मोदी
किसान संकल्प लें कि 2022 तक वे यूरिया का इस्तेमाल 50 फीसदी तक ले आएंगे- पीएम नरेंद्र मोदी
12 लाख लोगों ने कैशलेस लेनदेन का संकल्प लिया- पीएम नरेंद्र मोदी
खुश हूं कि मुझे भगवान मंजूनाथ के दर्शन करने का अवसर मिला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अगर हम सूक्ष्म सिंचाई की ओर बढ़ते हैं और ‘प्रति ड्रॉप, अधिक फसल’ अपनाते हैं तो हम बहुत बदलाव ला सकते हैं: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्किल डेवलपमेंट का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में जहां युवाओं की संख्या ज्यादा है, हमें स्किल डेवपलमेंट को बढ़ावा देना चाहिए.
अब डिजिटल करंसी का समय है-पीएम मोदी
करंसी हर युग में बदल जाती है- पीएम मोदी
कैशलेस अभियान पर सवाल उठाए गए थे
पूजन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उजीर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
मंदिर के पुजारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.
विमान से उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले पड़ाव यानी धर्मस्थल स्थित हरि मंजूनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे.
कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान मैंगलोर एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कई स्थानीय नेता पहुंचे.