Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आस्था के नाम पर और कितने ढोंग करेंगी राधे मां, ये निकला नया तरीका

आस्था के नाम पर और कितने ढोंग करेंगी राधे मां, ये निकला नया तरीका

राधे मां इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं. अरसे बाद राधे मां ने तमाम विवादों पर सफाई देने के लिए मीडिया को इंटरव्यू दिए लेकिन यूपी के संभल में कल्कि महोत्सव में आईं तो मीडिया से ही भिड़ गईं. इसी महोत्सव में भक्ति के नाम पर राधे मां उर्फ बब्बो उर्फ सुखविंदर कौर ने ऐसा स्वांग रचा कि सब देख कर दंग रह गए.

Advertisement
  • October 28, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राधे मां इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं. अरसे बाद राधे मां ने तमाम विवादों पर सफाई देने के लिए मीडिया को इंटरव्यू दिए लेकिन यूपी के संभल में कल्कि महोत्सव में आईं तो मीडिया से ही भिड़ गईं. इसी महोत्सव में भक्ति के नाम पर राधे मां उर्फ बब्बो उर्फ सुखविंदर कौर ने ऐसा स्वांग रचा कि सब देख कर दंग रह गए. राधे मां ने दुर्गा का रूप धर लिया और छोटी मां को शेर बना दिया. इस स्वांग के बीच चढ़ावा भी खूब चढ़ा जिसे समेट कर राधे मां और उनकी टोली वहां से निकल गई. इन हैरान करने वाली तस्वीरों के साथ ही आपको राधे मां के पूरे नौ नखरे दिखाएंगे.
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement