नई दिल्ली. पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर में लगातार जारी युद्धविराम की घटनाओं पर भारत ने सख्त रुख दिखाया है. पुंछ के बालाकोट में पाक फायरिंग में 6 आम लोगों की मौत के बाद विदेश मंत्रालय ने आज पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुलाकर फटकार लगाई.
भारत ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि वो अपनी नापाक हरकतों से अब बाज आ जाए. लेकिन पाक उच्चायुक्त ने विदेश मंत्रालय से बाहर आने के बाद अलग ही कहानी बयान की है.
बासित ने कहा,’ जूलाई से अब तक इस तरफ से 70 के करीब युद्धविराम उल्लंघन की घटनाएं हुई हैं.हम इसको लेकर गंभीर हैं. हमारे पास इस बात को पुख्ता करने का पूरा तंत्र है कि इस बिना उकसावे की फायरिंग में कौन शामिल है.’ ?