Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हार्दिक पटेल ने पटेल आरक्षण पर रूख साफ करने के लिए कांग्रेस को दिया 3 नंवबर तक का अल्टीमेटम

हार्दिक पटेल ने पटेल आरक्षण पर रूख साफ करने के लिए कांग्रेस को दिया 3 नंवबर तक का अल्टीमेटम

गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. दोनो ओर से शह और मात का खेल चल रहा है. इस बीच रिजर्वेशन की मांग लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण देने के मुद्दे पर रूख साफ करने के लिए है.

Advertisement
  • October 28, 2017 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद: गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. दोनो ओर से शह और मात का खेल चल रहा है. इस बीच रिजर्वेशन की मांग लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण देने के मुद्दे पर रूख साफ करने के लिए है. हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि 03 नवंबर तक कांग्रेस पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी, उस मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में भी होगा. 
 
हार्दिक पटेल के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है. ट्विटर पर भारत जैन ने लिखा ‘ जो हार्दिक पटेल के साथ लड़ाई में खड़ा रहेगा उसे हार्दिक 1000 रूपये लेडी पगार देगा. गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि वो कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं. हार्दिक पटेल ने ये भी दावा किया था कि वो राहुल गांधी से पहले नहीं मिले हैं लेकिन बाद में होटल ताज में राहुल गांधी से मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज मिलने की खबरें आई थी. 
 
फिलहाल हार्दिक पटेल का रूख देखकर तो यही लग रहा है कि वो कांग्रेस को अल्टीमेटम देकर पाटीदार समाज में खुद की छवि को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने भी कांग्रेस का दामन थामा था जिसपर हार्दिक पटेल ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी थी. 
 
 

Tags

Advertisement