October 28, 2017 6:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
देरादून. एक तरफ जहां रोज रोज ये सूचना दी जाती है कि अपने बैंक से अपने मोबाइल नंबर से आधार को लिंक करवाओ वरना अपका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा. साथ ही आधार कार्ड को सबसे अहम पहचान पत्र माना जा रहा है ऐसे में आधार कार्ड में एक ऐसी गड़बड़ सामने आई है जिसे देखते ही आपको हैरानी भी होगी और हंसी भी आएगी. दरअसल उत्तराखंड के हरिद्वार में एक गांव में 800 से ज्यादा लोगों ऐसे हैं जिनकी जन्मतिथ उनके आधार कार्ड पर 1 जनवरी लिखी हुई है. मीडिया में ये खबर फैलने से हरिद्वार के एसडीएम ने कहना है कि इस मामले की जांच करेंगे और जल्द ही कोई एक्शन लेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार के गैनदी खाता गांव में ये घटना सामने आई है. इस गांव के 800 से अधिक लोगों की जन्मतिथि एक जनवरी लिखी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वोटर कार्ड और राशन कार्ड देने के बावजूद आधार कार्ड में ये गड़बड़ी हुई है. इस मामले ने आधार कार्ड की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक तरफ आधार के साथ अहम जानकारी जोड़ने के निर्देश दिए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लापरवाही सामने आ रही हैं.
Uttarakhand: Over 800 people in Haridwar’s Gaindi Khata village have 1st January as their date of birth on their #Aadhar cards. pic.twitter.com/pyUcc60A0B
गौरतलब है कि हाल में ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि वो अपने मोबाइल को आधार से लिंक नहीं करेंगी, भले ही उनका फोन बंद क्यों न कर दिया जाए. ममता ने इसे जनता की प्राइवेसी पर हमला बताया था. ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की एक मीटिंग के दौरान यह बात कही. ममता बनर्जी ने अपना नंबर आधार से लिंक न कराने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, ‘जैसे ही आप अपना नंबर आधार से लिंक करेंगे, उन्हें (केंद्र सरकार) सब पता चल जाएगा. घर में आप क्या खा रहे हैं. पति-पत्नी क्या बात कर रहे हैं. सब उन्हें पता चल जाएगा.’