Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में किया गया भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में किया गया भर्ती

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी को आज शाम पांच बजे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी एस राना के मुताबिक उन्हें सोनिया गांधी को शाम करीब पांज बजे अस्पताल लाया गया. उन्हें पेट से […]

Advertisement
  • October 27, 2017 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी को आज शाम पांच बजे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी एस राना के मुताबिक उन्हें सोनिया गांधी को शाम करीब पांज बजे अस्पताल लाया गया. उन्हें पेट से संबंधी दिक्कत थी. फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है. गौरतलब है कि जून मे भी कांग्रेस अध्यक्षा को फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत के बाद गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
 
गौरतलब है कि सोनिया गांधी पिछले कुछ दिनों से खराब स्वास्थ्य से जूझ रही हैं. यही वजह है कि पिछले दिनों चर्चा चली थी कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का पद राहुल गांधी को दे सकती हैं. खराब तबीयत की ही वजह से सोनिया गांधी पिछले कुछ महीनों से राजनीति में पूरी तरह सक्रिय नजर नही आ रही हैं. गुजरात और हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी सोनिया गांधी सक्रिय नहीं है और प्रचार की पूरी कमान राहुल गांधी ने संभाल रखी है 
 
बताया जा रहा है कि जिस वक्त सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी उस वक्त वो शिमला मे थीं, तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली लाया गया और सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया.बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी का घर देखने शिमला गई थीं. दरअसल प्रियंका गांधी शिमला में अपना नया घर बनवा रही हैं. 
 

Tags

Advertisement