नई दिल्ली : भारतीय रेलवे में एक नवंबर से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. एक रेलवे अधिकारी का कहना है कि एक नवंबर से ट्रेनें नई समय सारणी से चलेंगी जिससे कुल 51 ट्रेनों का समय तीन घंटे तक घट जाएगा. 500 से ज्यादा ट्रेनों का समय तीन घंटे तक घट जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में रेलवे ने एक आंतरिक ऑडिट शुरू किया था. यह मौजूदा ट्रेनों की औसत रफ्तार बढ़ाने के रेल तंत्र को दुरुस्त करने का एक हिस्सा है. नई समय सारणी में हर रेल मंडल को रखरखाव काम के लिए 2-4 घंटे का समय दिया जाएगा. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हमारी योजना मौजूदा रॉलिंग स्टॉक का अधिकतम इस्तेमाल करने की है और ये काम सिर्फ दो ही तरीकों से संभव है- अगर हमारे पास एक ट्रेन हो, जो वापसी के लिए कहीं इंतजार कर रही हो, हम इसका इस्तेमाल रुके होने की अवधि में कर सकते हैं.
गौरतलब है कि रेलवे ने इससे पहले लंबी दूरी की 500 से ज्यादा ट्रेनों के ट्रेवल टाइम को तीन घंटे तक कम करने की बात पर जोर दिया था. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि नई समय सारणी नवंबर में अपडेट की जाएगी. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिले निर्देशों के बाद समयसारणी पर काम किया गया है.
ट्रेनों के समय में होगा बदलाव
रेलवे की नई समय सारणी लागू होने के बाद ट्रेन नंबर 12987 सीलदाह-अजमेर एक्सप्रेस जो सीलदाह से रात को 11:05 बजे पर चलती थी अब एक नवंबर से 10:55 पर रवाना होगी, 13009 दून एक्सप्रेस हावड़ा रात से 08:30 बजे की बजाय 08:25 बजे रवाना होगी, 13118 लालगोला-कोलकाता एक्सप्रेस 10 मिनट की देरी से चलेगी.