मुंबईः मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां और 17 टैंकर मौके पर आग बुझाने में लगे हैं. तीन एंबुलेंस भी मौके पर हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बता दें कि बांद्रा पूर्व में बेहरामपाड़ा में स्थित जिस इलाके में आग लगी है, वहां काफी संख्या में झुग्गी-झोपड़ियां हैं. बांद्रा पूर्व से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला स्काई-वे भी आग की चपेट में आ गया. आग की वजह से बांद्रा-अंधेरी लोकल सेवा फिलहाल रोक दी गई है.
भीषण आग की लपटें रेल पटरियों के करीब पहुंचने की वजह से हार्बर लाइन के अंधेरी-वडाला स्ट्रेच पर लोकल सेवा भी स्थगित कर दी गई है. भीड़भाड़ वाला इलाका और संकरा रास्ता होने की वजह से दमकलकर्मियों को वहां पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग अपने घरों से सामान निकालने की कोशिशों में जुटे हैं. राहतकर्मी लोगों की हर संभव मदद रहे हैं. दमकल विभाग की मानें तो स्थिति को काबू में करने की कोशिशें जारी हैं. आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा.
अपडेटिंग…