अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म ‘An Insignificant Man’ का ट्रेलर रिलीज

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस डॉक्युमेंट्री का नाम 'ऐन इनसिग्निफिकेंट मैन' है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म ‘An Insignificant Man’ का ट्रेलर रिलीज

Admin

  • October 26, 2017 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस डॉक्युमेंट्री का नाम ‘ऐन इनसिग्निफिकेंट मैन’ है और इस डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म का निर्माण विनय शुक्‍ला और खुशबू रांका ने किया है. बता दें कि ये एक नॉन पॉलिटिकल फिल्म है. ‘ऐन इन्सिग्निफिकेंट मैन’ ट्रेलर की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से होती है. आम आदमी से आम आदमी पार्टी बनाने तक के अरविंद केजरीवाल के सफर में आए उतार-चढ़ाव को इस ट्रेलर में दर्शाया गया है. ये फिल्म 2013 के दौरान आम आदमी पार्टी के इलेक्शन कैंपेन पर प्रकाश डालती है.
 
इस ट्रेलर के पहले हिस्से में आम आदमी पार्टी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों, अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाला किस्से दिखाया गया है. केवल इतना ही नहीं, ट्रेलर में ‘स्वराज पार्टी’ बनाने वाले राजनेता योगेंद्र यादव को भी प्रमुखता को दर्शाया गया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि भारत में ये डॉक्युमेंट्री फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी, इस फिल्म को अमेरिकी मीडिया कंपनी वाइस रिलीज करेगी. 
 
अमेरिकी मीडिया कंपनी वाइस ने इस फिल्म को मास्टरपीस बताते हुए इस बात की भी घोषणा की है अब वह फिल्म को पूरे भारत और इंटरनैशनल स्तर पर रिलीज करने कि लिए निर्माता आनंद गांधी की मेमिसिस लैब के साथ साझेदारी करेगी. वाइस डॉक्युमेंट्री फिल्म्स के कार्यकारी निर्माता जेसन मोजिका ने बताया कि टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल 2016 में  उन्होंने ‘ऐन इन्सिग्निफिकेंट मैन’ फिल्म को देखा और उन्हें लगा कि यह फिल्म मार्शल करी की ‘स्ट्रीट फाइट’ के बाद जमीनी राजनीति पर बनी सबसे बेहतरीन डॉक्युमेंट्री फिल्म है. बता दें कि फिल्म An Insignificant Man आम आदमी पार्टी के अनसुने किस्सों को भी बयां करेगी. फिल्म के ट्रेलर में अरविंद के जिंदगी से जुड़ी कई सारी रियल लाइफ वीडियोज का इस्तमाल किया गया है.
 
 

 

Tags

Advertisement