नई दिल्ली. 2017 के अंत में देश के दो राज्यों (गुजरात और हिमाचल प्रदेश) में विधानसभा चुनाव होने वाले है. चुनावी मौसम के चलते इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है और राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग एक बार फिर से शुरु हो गई है. इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने टवीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली को घेरा है. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘डॉ जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है। आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं.’ अपने इस ट्वीट से राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे बड़े आर्थिक परिवर्तनों को अच्छा कदम बता रही सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है.
जीएसटी और नोटबंदी जैसे आर्थिक मुद्दों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आमने-सामने आ गए हैं. 24 अक्टूबर को गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने जीएसटी का विरोध किया था. वे इससे पहले जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ का नाम दिया था. 24 अक्टूबर को राहुल ने ट्वीट कर लिखा था “कांग्रेस जीएसटी का मतलब ‘जेनुइन सिंपल टैक्स’ है जबकि पीएम मोदी के जीएसटी का मतलब ‘गब्बर सिंह टैक्स’ यानी ‘ये कमाई मुझे दे दे’ है.”
इससे एक दिन पहले 23 अक्टूबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी के आर्थिक एजेंडे पर हमला करते हुए गुजरात के गांधीनगर में कहा कि जीएसटी और नोटबंदी से देश पर बुरा असर पड़ा है. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी ने पिछले साल नोटबंदी अपनी मनमर्जी से लागू कर लाखों लोगों को परेशानी में डाल दिया है. जिसके बाद पलटवार करते हुए वित्तमंत्री जेटली ने कहा था कि जिन लोगों को टूजी स्पेक्ट्रम और कोयला आवंटन घोटालों की आदत पड़ चुकी थी उन्हें वैध टैक्स देने में आपत्ति हो रही है.