नई दिल्ली : अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच छिड़ी जुबानी जंग फिलहाल थम सी गई है, लेकिन इसी खामोशी के बहुत गहरे मायने समझा रहा है. नॉर्थ कोरिया को लेकर हाल ही में एक ऐसा खुलासा जिससे अमेरिका तक की नींद उड़ गई है. किम जोंग के पास ऐसा खतरनाक हथियार होने की जानकारी सामने आई है जिसके दम पर तानाशाह एक बार में 20 लाख लोगों को मौत की नींद सुला सकता है. इस खुलासे के बाद अमेरिका की ही नहीं, साउथ कोरिया के साथ-साथ जापान की भी नींद उड़ाकर रख दी है.
बता दें कि नॉर्थ कोरिया कई बीमारियां पैदा करने की दिशा में काम कर रहा है. नॉर्थ कोरिया के जैविक हथियारों को लेकर अमेरिका का बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि किम जोंग ‘प्लेग’ और ‘चेचक बम’ का जखीरा बना रहा है.
1960 से ही नॉर्थ कोरिया ने जैविक हथियारों को बनाने के लिए काम शुरू कर दिया था. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस बात का खुलासा अमेरिकी थिंकटैंक बेल्फर सेंटर की स्टडी के बाद हुआ है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि नॉर्थ कोरिया जंग या जंग से पहले जैविक हमला कर सकता है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)