Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी के समेत इन नेताओं ने दी छठ पूजा की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी के समेत इन नेताओं ने दी छठ पूजा की शुभकामनाएं

आज देशभर में चार दिवसीय छठ पूजा का जश्न मनाया जा रहा है. छठ पूजा के मौके पर देश के राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
  • October 26, 2017 5:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज देशभर में चार दिवसीय छठ पूजा का जश्न मनाया जा रहा है. छठ पूजा के मौके पर देश के राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दीं. महापर्व छठ पूजा पर देश के राष्ट्रपति ने ट्वीटर पर लिखा कि छठ पूजा आप सभी के जीवन में ढेरों खुशियां, शांति, सफलता, और समृद्धि लेकर आएं.  वहीं नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा की शुभकामनाएं हिंदी व अंग्रेजी दोनों में दी. उन्होंने लिखा कि महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. 
 
बता दें आज छठ पूजा का तीसरा दिन है. इस दिन सांझ यानि शाम का अर्घ्य दिया जाता है. छठ पूजा पर छठी मैया और भगवान सूर्य की अराधना की जाती है. चार दिवसीय छठ पूजा उत्सव में नहाय खाय, खरना, सांझ का अर्घ्य और भोर अर्घ्य का विशेष महत्व होता है. इस चरण के बाद कल भोर या ऊषा का अर्घ्य देकर ये त्योहार संपन्न होगा. इस व्रत में 36 घंटे के निर्जलाव्रत में व्रती अपनी मन्नत के अनुसार नदी या तालाब में खड़े होकर सूर्य भगवान की अराधना की जाती है. कहा जाता है कि अगर छठ पूजा पर अगर सूर्य भगवान खुश हो जाएं तो उनकी कृपा से सारी मन्नतें पूरी हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें-​छठ पूजा 2017: सूर्य देव के इन मंत्रों का करें जाप, ऐसे दें छठ पूजा का पहला अर्घ्य

ये भी पढ़ें-​बिहार: छठ पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी और तेजस्वी यादव के बीच ट्वीट वार

Tags

Advertisement