ताजमहल विवाद के बीच आगरा पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, ताज का करेंगे दीदार

लखनऊः प्यार के प्रतीक ऐतिहासिक ताजमहल पर मचे घमासान के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच चुके हैं. अपने आगरा दौरे में वह ताजमहल देखने भी जाएंगे. योगी आदित्यनाथ आगरा में पर्यटन विभाग के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जिला प्रशासन की योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला आगरा दौरा होगा. योगी का यह आगरा दौरा सियासी डैमेज कंट्रोल माना जा रहा है. सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम के विवादित बयान के बाद मचे घमासान से योगी सरकार ने किनारा कर लिया था.
ताज महल विवाद पर मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले को खत्म करने का प्रयास किया. सीएम ने कहा, ‘हमारे लिए ये मायने नहीं रखता कि ताजमहल को किसने और क्यों बनवाया. ताज महल भारत के मजदूरों के खून और पसीने से बना है. हमारे लिए ये महत्वपूर्ण है. भारतीयों के खून-पसीने से बने हर एक स्मारक का संरक्षण किया जाएगा. पर्यटन के लिहाज से ताजमहल हमारी प्राथमिकता में है और पर्यटकों को सुविधाएं एवं सुरक्षा मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है. सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिवर फ्रंट का भी विकास करेगी.’
ताजमहल को लेकर योगी सरकार पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में योगी सरकार ने ताजमहल को यूपी की सांस्कृतिक विरासत लिस्ट में शुमार नहीं किया था. जिसके बाद रविवार को बीजेपी विधायक संगीत सोम के विवादित बयान ने इस आग में घी का काम किया. संगीत सोम ने कहा, गद्दारों द्वारा बनाए गए ताजमहल को इतिहास में जगह नहीं मिलनी चाहिए. ताजमहल भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा है. सोम के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गई. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था, लाल किला, हैदराबाद हाउस भी उन्हीं गद्दारों ने बनाया था. तो क्या अब पीएम मोदी लाल किले से झंडा फहराना छोड़ देंगे? क्या अब विदेशी मेहमानों के साथ पीएम हैदराबाद हाउस में नहीं मिलेंगे?
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, सपा नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खां समेत कई बड़े नेताओं ने सोम के इस बयान की निंदा करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला किया. ममता ने कहा कि उन्हें इस बयान पर बोलते हुए शर्म महसूस हो रही है. वो दिन दूर नहीं जब बीजेपी देश का नाम बदलने की भी कोशिश करेगी. सलमान खुर्शीद ने कहा, ताजमहल जैसी ऐतिहासिक धरोहर को सोम जैसे विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं है. आजम खां ने मंगलवार को संगीत सोम के विवादित बयान पर कहा, ताजमहल ही क्यों संसद, राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार और लाल किला भी गुलामी की निशानी है, इन्हें भी मिटा देना चाहिए.
admin

Recent Posts

ओवैसी और प्राशांत किशोर में हुई टक्कर, जनता को था परिणाम का इंताजार फिर हुआ खेला

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…

6 minutes ago

उपचुनाव में बीजेपी ने लहराया भगवा रंग, NDA का दबदबा कायम

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…

7 minutes ago

BJP मुख्यालय में PM मोदी का संबोधन, कहा 50 सालों में सबसे बड़ी जीत

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…

22 minutes ago

Kiss करने पर इस देश में लगी रोक, मजनू हुए मायूस, चुंबन का नाम सुनकर चिढ़ जाते हैं युवा!

भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…

34 minutes ago

Netflix यूजर्स के लिए खुशखबरी, WWE Raw की देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…

50 minutes ago

कैंसर से लड़ रही हिना खान की Bigg Boss 18 में हुई एंट्री, सलमान ने बताया फाइटर

बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…

1 hour ago