वॉशिंगटन. अमेरिकी दौरे पर गए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने अमेरिका की सड़कों के बारे में ऐसी टिप्पणी की है जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं. यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका सड़कों से बेहतर हैं. शिवराज ने कहा कि जब मैं वाशिंगटन के एयरपोर्ट से बाहर निकला तो देखा कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर है. चौहान पांच दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं. अमेरिका के यूएसआईएसपी फोरम के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम अपने सूबे में निवेश के फायदों के बारे में अमेरिकियों को जानकारी देंगे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की सड़कों को भले ही अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताया हो. लेकिन 2015 के एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में रोज 112 सड़क हादसे होते हैं. सड़क हादसों में रोज 27 लोगों की जान जाती है. इतना ही नहीं देश में सड़क हादसों के मामले में एमपी चौथे नंबर पर है. यही वजह है कि शिवराज के बयान के बाद ट्विटर पर #MPRoads ट्रेंड करने लगा और सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.
अमेरिकी दौरे पर गए शिवराज ने वहां मोदी सरकार की भी जमकर तारीफ की कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का आर्थिक विकास तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसी राज्य को बेहतर बनाने के लिए सड़कों को बेहतर बनाना जरूरी है. शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने मध्य प्रदेश में पौने दो लाख किलोमीटर तक सड़कें बनाई है और गांवों को शहरों से जोड़ा है.
बता दें कि बेहतर सड़कों के दावे राजनेताओं की तरफ से पहली बार नहीं किए गए हैं. जब लालू प्रसाद यादव बिहार के सीएम थे तब उन्होंने सूबे की सड़कों की तुलना दिग्गज अभिनेत्री और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के गाल से की थी. तब हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी सड़कों का उनका जुमला काफी चर्चित हुआ था, लेकिन लालू को अपने इस बयान पर खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी.