October 25, 2017 3:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर में 2 चरणों (4 दिसंबर और 14 दिसंबर) में होंगे. जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी. चुनाव आयोग ने इससे पहले 12 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया था. उस समय चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने कहा था कि गुजरात के चुनाव की तिथियां भी जल्द घोषित होंगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना एकसाथ 18 दिसंबर को होनी है. आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तिथि 9 नवंबर घोषित कर दी थी. चुनाव के कार्यक्रम के ऐलान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी एक महीने में तीन बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं, साथ ही गुजरात के लिए कई चुनावी घोषणाएं कर चुके हैं. इसको लेकर पीएम मोदी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर भी रहे हैं.
इससे पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं करने पर चुनाव आयोग की आलोचना की थी. चिदंबरम ने आयोग पर यह तंज भी कसा कि आयोग ने गुजरात के चुनाव की तारीखें घोषित करने की जिम्मेदारी पीएम मोदी को ही दे दी है. वहीं दूसरी ओर गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर नेताओं को खरीदने के आरोप लगने लगे हैं. सोमवार को बीजेपी की दामन थाम चुके दो पाटीदार नेताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी का साथ छोड़ दिया.
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का साथ छोडकर बीजेपी में शामिल हुए दो पाटीदार नेताओं ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए घर वापसी की है. आज सुबह पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर उन्हें खरीदने के लिए 1 करोड़ की पेशकश का आरोप लगाते हुए बीजेपी छोड़ी थी. नरेंद्र रविवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे. लेकिन उसके कुछ देर बाद ही एक और पाटीदार नेता निखिल सवानी ने भी एक बड़ा धमाका करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए निखिल ने कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनावों से पहले पाटीदार नेताओं की खरीद-फरोख्त में लगी है. निखिल ने नरेंद्र पटेल को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि नरेंद्र फिर से छोटी से पाटीदार परिवार का हिस्सा बन गए.