Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेहरम पिता ने अपनी तीन बेटियों को एक एक कर चलती ट्रेन से फेंका

बेहरम पिता ने अपनी तीन बेटियों को एक एक कर चलती ट्रेन से फेंका

मृतसर से बिहार के सहरसा जा रही ट्रेन में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. ये दिलदहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाले परिजनों का कुछ अता-पता नहीं है. इन तीन लड़कियों में से एक 6 साल की बेटी है.

Advertisement
  • October 25, 2017 2:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सीतापुर. अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही ट्रेन में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. ये दिलदहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाले परिजनों का कुछ अता-पता नहीं है. इन तीन लड़कियों में से एक 6 साल की बेटी है जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि दो बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इन दोनों बच्चियों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस माता-पिता की तलाश में जुट गयी है.

हम बेशक कितनी ही बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की राग अलापते हो लेकिन वास्तविक स्थिति शायद यही है. मंगलवार को अमृतसर से बिहार की ओर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में एक बेहरम पिता ने अपनी तीनों बच्चियों को ट्रेन से नीचे फेंक कर उनकी हत्या कर दी. ये घटना तब हुई जब ट्रेन रामकोट थाना क्षेत्र से गुजर रही थी. इस समय ट्रेन से 8 साल की बच्ची को भवानीपुर और 5 साल की बच्ची को गौरा गांव के पास फेंका था. इस गांव के लोगों ने बताया कि बच्ची घायल स्थिति में रेलवे ट्रेक के पास मिली. जिसके बाद बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया.और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की पूछताछ में आठ साल की लड़की ने अपना नाम अल्बतुन खातून व पांच साल की बहन का नाम सलीना खातून बताया.

8 साल की अलबतुन खातून ने बताया कि वो और उनका परिवार बिहार के मोतिहारी का रहना वाला है. अलबतून ने पुलिस को जानकारी देते बताया कि मैं और मेरी दो बहने अपनी मां और पिता के साथ ट्रेन में थीं. इसी दौरान उसके पिता ने तीनों बच्चियों को एक एक कर ट्रेन से नीचे फेंक दिया. तभी उनकी एक बहन का शव रमईपुर हाल्ट के पास से मिला. पुलिस ने इस जानकारी के बाद बिहार पुलिस से बातचीत शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि वो जल्द ही इन बच्चियों के परिजनों का पता लगा लेंगे. 

ये भी पढ़ें-केंद्रीय कैबिनेट ने दी 7 लाख करोड़ से बनने वाले 83000 किमी हाईवे को मंजूरी

ये भी पढ़ें-दिल्ली में सरेआम व्यापारी को गोलियों से भूना, बाइक सवार हमलावर पकड़ से बाहर  

Tags

Advertisement