नई दिल्लीः गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से ठीक पहले इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने मिलकर एक सर्वे किया, जिसके अनुसार गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी. 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 115 से 125 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस 57 से 65 सीटों पर सिमट जाएगी. अन्य को 3 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. सर्वे की मानें तो इस चुनाव में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का कुछ खास असर नहीं दिखेगा. बता दें कि गुजरात में 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच कुल 182 सीटों पर यह सर्वे किया गया है. इस सर्वे में 18,243 लोगों ने हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि पहली स्थिति वह है जब पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ नहीं हैं. जनता से यह सवाल पूछा गया था कि अगर हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ नहीं आते हैं तो किसे कितने वोट और कितनी सीटें मिलेंगी? जबकि दूसरी स्थिति में कांग्रेस के साथ अल्पेश ठाकुर, जिग्नेश मेवाणी के अलावा हार्दिक पटेल भी शामिल हैं. सर्वे के मुताबिक, हार्दिक पटेल के साथ आने पर कांग्रेस को कुछ बढ़त मिल रही है. सर्वे में जनता से कुछ सवाल भी पूछे गए, जो इस प्रकार हैं
गुजरात में किसे कितनी सीट? (पहली स्थिति, कुल सीट-182)
बीजेपी: 115-125 सीटें
कांग्रेस+अल्पेश ठाकुर+जिग्नेश मेवाणी: 57-65 सीटें
हार्दिक समर्थित पार्टी: 0 सीट
अन्य (वाघेला समर्थित पार्टी+AAP): 0-3 सीटें
गुजरात में किसे कितनी सीट? (दूसरी स्थिति, कुल सीट-182)
बीजेपी: 110-120 सीटें
कांग्रेस+अल्पेश ठाकुर+जिग्नेश मेवाणी+हार्दिक पटेल: 62-71 सीटें
अन्य (वाघेला समर्थित पार्टी+AAP): 0-3 सीटें
गुजरात में किसे कितना वोट (प्रतिशत में)? (पहली स्थिति)
बीजेपी: 48 प्रतिशत
कांग्रेस+अल्पेश ठाकुर+जिग्नेश मेवाणी: 38 प्रतिशत
हार्दिक समर्थित पार्टी: 2 प्रतिशत
अन्य (वाघेला समर्थित पार्टी+AAP): 12 प्रतिशत
गुजरात में किसे कितना वोट (प्रतिशत में)? (दूसरी स्थिति)
बीजेपी: 48 प्रतिशत
कांग्रेस+अल्पेश ठाकोर+जिग्नेश मेवाणी+हार्दिक पटेल: 40 प्रतिशत
अन्य (वाघेला समर्थित पार्टी+AAP): 12 प्रतिशत
क्या मोदी के पीएम बनने से गुजरात को फायदा हुआ?
हां- 66 प्रतिशत
नहीं- 31 प्रतिशत
नहीं पता/ कह नहीं सकते- 3 प्रतिशत
गुजरात में क्या नोटबंदी से फायदा हुआ?
हां- 44 प्रतिशत
नहीं- 53 प्रतिशत
नहीं पता/ कह नहीं सकते- 3 प्रतिशत
गुजरात में GST पर क्या बोली जनता?
संतुष्ट- 38 प्रतिशत
असंतुष्ट- 51 प्रतिशत
नहीं पता/ कह नहीं सकते- 11 प्रतिशत
बीजेपी सरकार से कितने संतुष्ट हैं गुजरात के किसान?
संतुष्ट किसान- 38 प्रतिशत
असंतुष्ट किसान- 49 प्रतिशत
बेहद गुस्सा- 7 प्रतिशत
ज्यादा गुस्सा नहीं- 2 प्रतिशत
नहीं पता- 4 प्रतिशत
गुजरात में सीएम की पसंद कौन?
विजय रुपानी (बीजेपी)- 34 प्रतिशत
शक्ति सिंह गोहिल(कांग्रेस)- 19%
भरत सिंह सोलंकी (कांग्रेस)-11 प्रतिशत
अमित शाह (बीजेपी)- 10 प्रतिशत
हार्दिक पटेल (पाटीदार नेता)- 6 प्रतिशत
आनंदी बेन (बीजेपी)- 5 प्रतिशत
क्या बुलेट ट्रेन चलानी चाहिए?
हां- 58 प्रतिशत
नहीं- 35 प्रतिशत
कह नहीं सकते/ नहीं पता- 7 प्रतिशत
क्या हैं गुजरात के सबसे बड़े मुद्दे?
महंगाई- 31 प्रतिशत
रोजगार- 24 प्रतिशत
विकास- 16 प्रतिशत
सड़क- 9 प्रतिशत
पानी- 6 प्रतिशत
कृषि- 4 प्रतिशत
बिजली- 3 प्रतिशत