गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: घूसखोरी मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा- बौखलाई हुई है पार्टी

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संजोयक नरेंद्र पटेल द्वारा बीजेपी पर रिश्वत देने का आरोप लगने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि गुजरात में रिश्तवखोरी का खुल्ला खेल चल रहा है जो लोकतंत्र के लिए बड़ा धब्बा है.

Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: घूसखोरी मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा- बौखलाई हुई है पार्टी

Admin

  • October 23, 2017 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद: पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संजोयक नरेंद्र पटेल द्वारा बीजेपी पर रिश्वत देने का आरोप लगने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि गुजरात में रिश्तवखोरी का खुल्ला खेल चल रहा है जो लोकतंत्र के लिए बड़ा धब्बा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ना खाउंगा और ना खाने दूंगा लेकिन नरेंद्र पटेल को एक करोड़ रूपये रिश्वत ऑफर की गई. उन्हें दस लाख रूपये बयाना भी दिया गया. मनीष तिवारी ने ये भी कहा कि बीजेपी बुरी तरह डरी और बौखलाई हुई है और किसी तरह गुजरात चुनाव से भागना चाहती है. 
 
हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव का हवाला देते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भी कांग्रेस विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश हुई लेकिन इसकी कोई जांच नहीं की गई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने इनकम टेक्स और सरकारी तंत्र का गलत तरीके से इस्तेमाल किया लेकिन फिर भी हारे.
 
मनीष तिवारी ने कहा कि पीएम ने गुजरात के लोगों की ये बोलकर बेजज्ती की है कि अगर वो बीजेपी को वोट नहीं देंगे तो सरकार उन्हें पैसा देना बंद कर देगी. मनीष तिवारी ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि चुनाव आयोग इस षड्यंत्र में क्यों शामिल हो रहा है. चुनाव आयोग पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अब दिवाली की छुट्टी से बाहर आ जाना चाहिए और जो कुछ भी गुजरात में हो रहा है उसे रोकना चाहिए. उन्होंने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है साथ ही हाई कोर्ट के जज की देखरेख में जांच कराने की मांग की है. 
 
 

Tags

Advertisement