प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूसरी बार लाल किले पर भाषण दिया. आज मोदी ने 86 मिनट 10 सेकंड भाषण देकर पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड भी तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. नेहरु ने 1947 में 72 मिनट का भाषण दिया था.
लाल किले से पीएम मोदी ने नहीं किया वन रैंक-वन पेंशन का ऐलान
उन्होंने कहा, ‘जातिवाद और सांप्रदायिकता को ‘विकास के अमृत’ से खत्म करना होगा. एकता, भाईचारा और सादगी देश की संपत्ति हैं और इन्हें धूमिल करने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी. यदि एकता टूटती है, तो सपने भी टूटेंगे. इसलिए जातिवाद और सांप्रदायिकता के जहर को फैलने नहीं देना है.’
पीएम ने कहा कि यह टीम इंडिया है, यह 125 करोड़ भारतीयों की टीम है. यही टीम राष्ट्र का निर्माण करती है और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है.
देश की एकता टूटती है, तो लोगों के सपने भी टूटेंगे: पीएम मोदी