श्रीश्री से चिदंबरम ने कहा था, नक्सली सीधे हमसे बात करें

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के मामले पर तत्कालीन गृहमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने उनसे बीच में ना पड़ने कहा था.

Advertisement
श्रीश्री से चिदंबरम ने कहा था, नक्सली सीधे हमसे बात करें

Admin

  • August 15, 2015 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के मामले पर तत्कालीन गृहमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने उनसे बीच में ना पड़ने कहा था. 

इंडिया न्यूज से खास मुलाकात में रविशंकर ने कहा, चिदंबरम ने हमसे कहा कि आपसे बात करने का हमारा कोई मतलब नहीं है. उन्होंने सीधा बोल दिया कि आपको बीच में रहने की कोई जरुरत नहीं. उनसे (नक्सलियों) से बोलिए, आकर हमसे बात करें.’

श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि हम लगातार नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के प्रयास में लगे हैं और उल्फा के लोगों से भी लगातार बातचीत हो रही है.

नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के कामकाज पर रविशंकर ने कहा कि मोदी सरकार से आशा बहुत हैं लेकिन कितनी जल्दी काम हो पाता है वह देखने वाली बात होगी.  उन्हें उम्मीद है कि मोदी सरकार अच्छा काम करेगी.

Tags

Advertisement