हंदवाड़ा : जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आज सुबह सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों को 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, एक आतंकी के मारे जाने के बाद दो आतंकियों को लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. दोनों आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है, बहरहाल दोनों ओर से फायरिंग अभी जारी है. सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस एसओजी ने अनवां इलाके में आतंकियों को घेर लिया. इस बीच आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी और इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने नापाक हरकत को अंजाम देते हुए सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के तकरीबन 10 आतंकी पाकिस्तान के रास्ते भारत में घुसे हैं. यही वजह है कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है.
11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में इंडियन एयरफोर्स की गरुड़ फोर्स के 2 जवान शहीद हो गए थे, सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब देते हुए 2 आतंकियों को भी मार गिराया था.
घाटी में एक्टिव हैं 275 आतंकी
बता दें कि कश्मीर घाटी में इस समय तकरीबन 275 आतंकवादी एक्टिव हैं, बताया जा रहा है कि इनमें से 250 सिर्फ पीर पंजाल रेंज में हैं. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2017 में 291 आतंकियों ने भारत में घुसने की कोशिश की है. भारतीय सेना के हाथ बड़ी सफलता लगी क्योंकि उन्होंने 3 अक्टूबर तक 150 आंतकियों को ढेर कर दिया था.