एक बार फिर गुजरात चले PM नरेंद्र मोदी, आज देंगे करोड़ों रुपए की योजनाओं का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे, आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ये नरेंद्र मोदी का अहम और आखिरी दौरा माना जा रहा है. आज अपने गृह राज्य के दौरे के दौरान पीएम मोदी भावनगर और वडोदरा जिले में करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
एक बार फिर गुजरात चले PM नरेंद्र मोदी, आज देंगे करोड़ों रुपए की योजनाओं का तोहफा

Admin

  • October 22, 2017 3:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे, आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ये नरेंद्र मोदी का अहम और आखिरी दौरा माना जा रहा है. आज अपने  गृह राज्य के दौरे के दौरान पीएम मोदी भावनगर और वडोदरा जिले में करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को लेकर हुए विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्टूबर में ये तीसरा गुजरात दौरा है और इस साल का नौवां दौरा है.
 
रोल-ऑन-रोल -ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस फेरी सर्विस के माध्यम से केवल यात्री ही नहीं बल्कि वाहन और सामान भी ले जाया जा सकेगा. 2012 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस वक्त उन्होंने इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण मोदी का ये दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. नरेंद्र मोदी दहेजा से वडोदरा पहुंचेगे, यहां वह 1140 करोड़ रुपए से अधिक 8 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
 
आठ अलग-अलग परियोजनाओं में क्या-क्या शामिल है इसके बारे में वडोदरा नगर निगम आयुक्त विनोद राव ने बताया कि बडामदी बाग में 100 करोड़ रुपए का सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 125 करोड़ रुपए की जलमहल शहर परिवहन हब और बहु स्तरीय पार्किंग, 160 करोड़ रुपए का मल्टी मॉडल शहर परिवहन हब, 267 करोड़ रुपए का कचरे से ऊर्जा पैदा करने वाला संयंत्र, अन्य परियोजनाओं में 166 करोड़ रुपए का जल शोधन संयंत्र, 265 करोड़ रुपए के दो फ्लाईओवर, 55 करोड़ रुपए का डियर सफारी पार्क और 6 करोड़ रुपये का पशु चिकित्सा अस्पताल शामिल है.
 
पीएम मोदी का आज का शेड्यूल 
 
सुबह 11 बजे- पीएम मोदी भावनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 11.35 बजे- घोघा पोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 11.40 बजे- घोघा पोर्ट पर जनसभा करेंगे. दोपहर 1 बजे- घोघा पोर्ट से रो-रो फेरी सर्विस के जरिए दहेज के लिए निकलेंगे. दोपहर 2.30 बजे- रो-रो फेरी से दहेज पहुंचेंगे. दोपहर 3.30 बजे- हेलिकॉप्टर के वडोदरा एयरपोर्ट उतरेंगे. दोपहर 3.45 बजे- वडोदरा के नवलखी मैदान पहुंचेंगे. शाम 4.35 बजे- वडोदरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाम 6.40 बजे- पीएम मोदी दिल्ली वापस आ जाएंगे.
 

Tags

Advertisement