रिजर्व बैंक बोला- किंतु-परंतु नहीं चलेगा, बैंक खाते से आधार कार्ड को 31 दिसंबर तक जोड़ना ही होगा

नई दिल्ली. बैंक में खाता है तो उसमें आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डलवाना ही होगा. बैंक खातों से आधार नंबर को जोड़ने का जो मैसेज आपके मोबाइल पर बार-बार बैंकों से आ रहा है, उसका पालन नहीं करेंगे तो बैंक में जमा पैसा निकालना तब तक नहीं हो पाएगा जब तक आप आधार कार्ड को अपने खाते से ना जोड़ लें. 31 दिसंबर, 2017 वो तारीख है जिससे पहले आपको अपने बैंक खातों को आधार कार्ड से जोड़ लेना होगा. सोशल मीडिया पर उड़ रही तमाम अटकलों के बीच शनिवार और भाई दूज की छुट्टी के दिन भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन लाइन का एक बयान जारी करके साफ कर दिया है कि बैंक खातों को आधार से जोड़ना अनिवार्य है और कानून का पालन सबको करना ही होगा.
सबसे पहले आप भारतीय रिजर्व बैंक के आज के तीन लाइन के बयान को हिन्दी में पढ़ लें. “सूचना का अधिकार कानून के तहत एक आवेदन पर दिए गए जवाब के आधार पर मीडिया में ये खबर आई है कि बैंक खातों से आधार को जोड़ना अनिवार्य नहीं हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ये स्पष्ट करता है कि 1 जून, 2017 को सरकार के गजट में प्रकाशित धन-शोधन निवारण (अभिलेखों का अनुरक्षण) दूसरा नियम, 2017 के मुताबिक उन सबके लिए बैंक खातों से आधार नंबर को जोड़ना अनिवार्य है जिन पर ये नियम लागू होता है. इन नियमों की वैधानिक ताकत है और बैंकों को बिना अगले निर्देश का इंतजार किए इसका पालन करना है.” दरअसल, सरकार ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट 2002 में संशोधन किया था जिसके बाद बैंक खातों से आधार कार्ड को जोड़ना जरूरी हो गया है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के इंतजार में बैंक खाते को आधार से जोड़ने का काम ना रोकें
दरअसल नरेंद्र मोदी सरकार ने काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान में नए बैंक खाते खोलने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने पैन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने का भी फैसला किया है ताकि कोई आदमी एक से ज्यादा पैन कार्ड रखकर टैक्स ना चुरा सके. सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही साफ कर दिया है कि आधार कार्ड अवैध नहीं है और निजता का अधिकार सार्वभौम नहीं है. सुप्रीम कोर्ट का इस मसले पर फैसला आना बाकी है कि आधार कार्ड को अनिवार्य करना कानूनी है या गैर-कानूनी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के इंतजार में बैंक खाते को आधार से जोड़ने का काम नहीं रोकें क्योंकि सरकारी गजट के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी किया है और बैंक उसके हिसाब से 31 दिसंबर के बाद आधार कार्ड की जानकारी नहीं देने वाले खाते से लेन-देन रोक देंगे.

बैंक खाते को आधार से जोड़ने की छूट सिर्फ छोटे खाता वालों को है, छोटे खाता मतलब…
ऐसा नहीं है कि आधार कार्ड और बैंक खाते को जोड़ने का आदेश नहीं मानने पर सारे खाते 31 दिसंबर के बाद काम करना बंद कर देंगे. सरकार ने छोटे खातों को इस आदेश से छूट दी है. छोटे खातों का मतलब ऐसे खाते जिनमें पूरे साल 1 लाख से ज्यादा रुपया जमा नहीं होता है, हर महीने खाते से निकाले या ट्रांसफर की जाने वाली रकम 10 हजार से ज्यादा नहीं होती और खाते में जमा कभी भी 50 हजार से ऊपर नहीं जाता है. बस ऐसे खाते ही इस आदेश की मार से बचेंगे अगर वो आधार कार्ड नहीं जोड़ते हैं. बाकी बैंक खाते बैंक वाले 31 दिसंबर के बाद सस्पेंड कर देंगे. यानी पैसा रहते भी आप ना उसे निकाल पाएंगे और ना ही किसी को भेज पाएंगे.
admin

Recent Posts

फडणवीस को CM बनाना है तो फिर मुझे… शिंदे ने बीजेपी से मांग लिया ये बड़ा पद!

खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…

11 seconds ago

क्या Bigg Boss 18 का विनर पहले से ही तय, ऐलिस कौशिक ने खोला राज़

बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…

14 minutes ago

दिल्ली हारने के डर से बीजेपी AAP के वोट काटने की साजिश रच रही,CM आतिशी का बड़ा आरोप

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…

15 minutes ago

मस्जिद हिंसा पर CM से पूछे सवाल, योगी के छूटे पसीने, हिंदू-मुस्लिम में इकरा किसके साथ!

इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…

26 minutes ago

बल्ब पर कभी नहीं मंडराएंगे कीड़े, बनी रहेगी घर की खूबसूरती, जान लें कैसे?

कुछ देसी उपायों की मदद छोटे-छोटे से कीड़े और मच्छरों छुटकारा पाया जा सकता है.…

53 minutes ago

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, लखनऊ हाइकोर्ट ने खारिज की याचिका

मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा न होने पर भाजपा प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में अपनी…

1 hour ago