गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची

गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने अपने 11 उम्मीदवारों का एलान कर दिया.

Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची

Admin

  • October 21, 2017 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद: गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने अपने 11 उम्मीदवारों का एलान कर दिया. आम आदमी पार्टी ने दानीलीमाणा से जे जे मेवाणा को टिकट दिया है. वहीं अनिल वर्मा को बापूनगर से टिकट मिला है. उंझा से रमेश पटेल और राजकोट वेस्ट से राजेश बहुत मैदान में हैं. गोंदल से निमेशा खुंत को टिकट मिला है वहीं लाथी से एम डी मनाजारिया को टिकट दिया गया है. छोटा उदयपुर से अर्जुन भाई रथवा और पादरा से राजेंद्र पटेल आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. कर्जन से अनीफ जमादार को टिकट मिला है और पर्दी से राजीव पांडे मैदान मे हैं. कमरेज से राम थथुक को टिकट दिया गया है.
 
आम आदमी पार्टी गुजरात में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. पहले चर्चा थी कि पार्टी गुजरात की 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने इसका खंडन करते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ उन इलाकों से अपना उम्मीदवार उतारेगी जहां बीजेपी कमजोर है. 
 
 
आम आदमी पार्टी के गुजरात चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के बाद गुजरात चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है. 22 सालों से गुजरात में सत्ता का सुख भोग रही बीजेपी के लिए ये राज्य प्रतिष्ठा का सवाल है जबकि बीजेपी को उसके गढ़ में हराकर कांग्रेस 2019 में राहुल गांधी को बीजेपी के सामने खड़ा करने की पूरी कोशिश करेगी. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष खुले तौर पर बीजेपी विरोधी नेताओं को पार्टी में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने शनिवार को पत्रकार परिषद का आयोजन कर कहा कि वो ठाकोर सेना के प्रमुख अल्पेश ठाकुर, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस में शामिल होने का न्योता देते हैं. 
 

Tags

Advertisement