अहमदाबाद: कांग्रेस पार्टी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. हार्दिक के अलावा कांग्रेस ने दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर को भी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. कांग्रेस के इस न्योते को हार्दिक पटेल ने ठुकरा दिया है हालांकि अल्पेश और जिग्नेश के कांग्रेस में शामिल होने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
दरअसल हार्दिक पटेल की अभी चुनाव लड़ने की उम्र भी नहीं हुई है लेकिन वो बड़े पाटीदार नेता के रूप में जाने जाते हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी से पाटीदारों को मिलने वाले टिकट पर मंथन किया गया है. कांग्रेस ने हार्दिक पटेल के अलावा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर और युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को भी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था लेकिन अभी तक जिग्नेश और अल्पेश का इस संदर्भ में बयान नहीं आया है. हालांकि माना जा रहा है कि जिग्नेश और अल्पेश कांग्रेस के साथ जा सकते हैं.
दरअसल कांग्रेस को लग रहा है कि बीजेपी को उसके गढ़ में ही हराना है तो उसे पाटीदार, ओबीसी और दलित समुदाय को अपनी ओर लाना होगा. पिछले दो सालों से हार्दिक पटेल पाटीदार समुदाय के बड़े नेता के तौर पर उभरें हैं वहीं जिग्नेश मेवाणी ने दलित नेता और अल्पेश ठाकुर ने खुद की ओबीसी नेता के रूप में पहचान बनाई है. कांग्रेस की रणनीती ये है कि अगर इन तीन नेताओं का उन्हें साथ मिला तो बीजेपी को उसी के घर में मात दी जा सकती है.