नई दिल्ली: जीएसटी और डिजिटल इंडिया पर अपने डायलॉग्स से कटाक्ष करती फिल्म मेरसल बीजेपी के निशाने पर है, बीजेपी की तमिलनाडु इकाई वो डायलॉग्स फिल्म से हटाने की मांग कर रही है. ऐसे में कमल हासन के बाद अब राहुल गांधी भी इस विवाद में कूद पड़े हैं, उन्होंने सीधे पीएम मोदी से ट्वीट करके कहा है कि तमिल संस्कृति और भाषा पर प्रहार ना करें. तो इसके जवाब में मैदान में उतर गए है बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडाकरकर, उन्होंने राहुल गांधी से ट्विटर पर एक दिलचस्प सवाल पूछ लिया है.
देर रात राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से तमिल फिल्म एक्टर विजय की विवादित फिल्म ‘मरसेल’ के सपोर्ट में एक ट्वीट आया, जिसमें सीधे पीएम मोदी को मिस्टर मोदी कहके सम्बोधित किया गया था. ट्वीट में लिखा है- ‘’Mr. Modi, Cinema is a deep expression of Tamil culture and language. Don’t try to demon-etise Tamil pride by interfering in Mersal’’. इसी ट्वीट में तमिल मामलों में टांग ना अड़ाने की मोदी को नसीहत दी गई है, ध्यान से देखेंगे तो demonetise की स्पेलिंग में demon को etise से अलग कर दिया गया, demon से सीधा मतलब शैतान होता है.
आज राहुल गांधी की इस ट्वीट का जवाब बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने दिया है, मधुर ने राहुल से सवाल पूछा है कि आप तब क्यों खामोश थे, जब आपके कार्य़कर्ता इंदु सरकार का विरोध कर रहे थे? मधुर ने ट्वीट में विरोध शब्द का नहीं बल्कि उसी demonising शब्द का जानबूझकर इस्तेमाल किया है. मधुर की ट्वीट ये है- ‘’Sir @OfficeOfRG I m against ban on any film I had expected ur support while ur workers wr demonising #InduSarkar but u chose 2 remain silent’’.
दरअसल इस फिल्म के जरिए मधुर भंडारकर ने इंदिरा गांधी के वक्त लगाई गई इमरजेंसी और उसकी ज्यादतियां दिखाई थीं, कि कैसे संजय गांधी और उनका ग्रुप पूरी ताकत अपने हाथ में लेकर उसका गलत इस्तेमाल करता है. हालांकि ना अब तक पीएम मोदी ने राहुल गांधी की ट्वीट का कोई रिप्लाई दिया है और ना राहुल गांधी ने मधुर भंडारकर की ट्वीट का.